मनोरंजन

एंटिलिया में विराजे बप्पा के दर्शन के लिए लाल कपड़ो में पहुंची एक्ट्रेस,देखे Photos

एंटिलिया में विराजे बप्पा के दर्शन के लिए लाल कपड़ो में पहुंची एक्ट्रेस,देखे Photos आइये आपको बताते एंटीलिया में विराजमान बाप्पा के दर्शन हेतु आये सभी एक्ट्रेस ो लगी बेहद ख़ूबसूरत तो बने रहिये अंत तक बताते है डिटेल-

एंटिलिया में विराजे बप्पा के दर्शन के लिए लाल कपड़ो में पहुंची एक्ट्रेस,देखे Photos

श्रद्धा कपूर को अक्सर लाल रंग के ड्रेस में देखा जाता है. फैंस भी कहते हैं कि ये तो इनका पसंदीदा रंग है. गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं श्रद्धा ने यहां भी रेड कलर को चुना. डार्क रेड कलर के सूट में वह बेहद प्यारी लग रही हैं. सिंपल सूट और लाइट मेकअप में उनकी खूबसूरती और निखरकर सामने आ रही है. उनके फ्लेयर्ड प्लाजो और दुप्पटा के बॉर्डर पर गोटा पट्टी का काम है.

Read Also: 42km के जबरदस्त माइलेज के साथ Honda की क्रूजर बाइक ने मारी धमाकेदार एंट्री

करीना अपने पति सैफ अली खान के साथ इस मौके पर पहुंचीं और दोनों लाल रंग के एथनिक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. अंबानी परिवार द्वारा आयोजित गणेश दर्शन के दौरान दोनों ने कैमरे के सामने पोज देकर तस्वीरें खिंचवाईं. करीना ने फुल रेड और गोल्डन वर्क में ट्रेडिशनल कुर्ता पहना था और इसके नीचे चूड़ीदार पजामी और हेवी वर्क वाले दुप्पट्टे के साथ लुक को पूरा किया था. वहीं सैफ ने भी करीना से मैच करते हुए आउटफिट को चुना.

एंटिलिया में विराजे बप्पा के दर्शन के लिए लाल कपड़ो में पहुंची एक्ट्रेस,देखे Photos

अंबानी परिवार द्वारा आयोजित गणेश दर्शन में भूमि पेडनेकर कुछ इस अंदाज में पहुंचीं. करीना और भूमि पेडनेकर का सूट दिखने में एक जैसा है, बस दुप्पट्टे का फर्क है. भूमि पर रेड और गोल्डन वर्क में ट्रेडिशनल ड्रेस खूब जच रहा है.

सोनम कपूर भी इस मौके पर लाल रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सोनम अपने पति आनंद अहूजा, पिता अनिल कपूर और मां सुनीता कपूर के साथ बप्पा का आशिर्वाद लेने पहुंची थीं.

Related Articles

Back to top button