RG कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को CBI ने किया गिरफ्तार
कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही थी। सीबीआई के अधिकारीयों के द्वारा हुई पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में 9 अगस्त को रेप के बाद महिला डॉक्टर की हत्या कर दी गई थी। आरोपी सिविक वॉलेंटियर संजय रॉय को वारदात के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है।
RG कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को CBI ने किया गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के आरजी कर अस्पताल में 9 अगस्त को जूनियर महिला डॉक्टर के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था, जिसके बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी रहे. हड़ताली डॉक्टरों ने पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग को लेकर लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय का घेराव करने का फैसला किया।
जूनियर सरकारी डॉक्टरों ने ओपीडी में अनिश्चितकाल के लिए काम बंद कर दिया है. डॉक्टर गोयल पर 14 अगस्त को आरजी कर अस्पताल में हुई तोड़फोड़ को रोकने में विफल रहने का इल्जाम लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल से लेकर पूरे मुल्क में महिला की सुरक्षा की बात होने लगी. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने भी महिला सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी.