Anjeer Farming: किसानो की एक बार मेहनत से सालो तक तगड़ा मुनाफा देते है ये फल,जाने
किसानो की एक बार मेहनत से सालो तक तगड़ा मुनाफा देते है ये फल

Anjeer Farming: किसानो की एक बार मेहनत से सालो तक तगड़ा मुनाफा देते है ये फल,जाने आइये आज हम आपको बताते है अंजीर की खेती किस प्रकार करते है इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताते है तो बने रहिये अंत तक-
Anjeer Farming: किसानो की एक बार मेहनत से सालो तक तगड़ा मुनाफा देते है ये फल,जाने
कई किसान अंजीर की खेती कर रहे हैं.करीब दर्जन भर किसानों ने कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए अंजीर के पौधे लगाए हैं.जब अंजीर की फसल तैयार हो जाती है,तो उन्हें सुखाकर पैक किया जाता है और फिर निर्यात किया जाता है.कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की कई कंपनियों ने इलाके के किसानों के साथ करार किया है और उन्हें अंजीर की खेती के लिए सालाना 24 लाख रुपये तक का पेमेंट दे रही हैं.
Read Also: स्विफ्ट का मार्केट ठप करने आए Hyundai की स्पोर्ट्स कार,जिसमे मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स
अंजीर शहतूत के परिवार का सदस्य है,इसकी कई किस्में होती हैं.राजस्थान के सीकर जिले के किसान सिमराना, कालीमिरना, कडोटा, काबुल, मार्सेलस और वाइट सैन पेट्रो जैसी किस्मों की अंजीर की खेती कर रहे हैं. सीकर जिले के किसान भोला सिंह का कहना है कि उन्हें अंजीर की खेती का कॉन्ट्रैक्ट करने की बहुत खुशी है.
Anjeer Farming: किसानो की एक बार मेहनत से सालो तक तगड़ा मुनाफा देते है ये फल,जाने
अंजीर को ताजा खाने के साथ-साथ सुखाकर साल भर खाया जा सकता है. फिलहाल दिल्ली की एक थोक मंडी खारी बावली में अच्छी किस्म के अंजीर 1200 रुपये किलो तक बिक रहे हैं.