बारिश के मौसम में नाश्ते में बनाये गर्मागर्म और स्वादिष्ट पनीर पकोड़े,देखे विधि
बारिश के मौसम में नाश्ते में बनाये गर्मागर्म और स्वादिष्ट पनीर पकोड़े
बारिश के मौसम में नाश्ते में बनाये गर्मागर्म और स्वादिष्ट पनीर पकोड़े,देखे विधि आइये आज हम आपको बताते है गर्मागर्म पनीर के पकोड़े बनाने की शानदार रेसिपी के बारे में तो बने रहिये अंत तक-
बारिश के मौसम में नाश्ते में बनाये गर्मागर्म और स्वादिष्ट पनीर पकोड़े,देखे विधि
पनीर पकोड़े बनाने की सामग्री-
बेसन – 1कप
अजवायन – ½ छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर – ¼ छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – छोटा चम्मच
नमक – स्वादानुसार
चाट मसाला – 1 छोटा चम्मच
बेकिंग पाउडर – ½ छोटा चम्मच
अदरक – लहसुन का पेस्ट – 2 बड़ा चम्मच
पानी – आवश्यकतानुसार
Read Also: एडवांस तरीके से करे बरबटी की खेती जो आपको धन्ना सेठ बनाने में नहीं छोड़ेगी कसर
पनीर पकोड़े बनाने की विधि-
इसे बनाने के लिए सबसे पहले धनिये और पुदीने को मिक्स करके गाढ़ी गाढ़ी चटनी बना ले और चटनी को अलग से रख दे।अब पनीर के टुकड़े लीजिये और चाकू से त्रिकोण आकर में पतला – पतला काट ले।एक पनीर की स्लाइस लीजिये और उसके ऊपर चम्मच से चटनी डाल दीजिये, चारो तरफ फैला दे ।एक और स्लाइस लीजिये और चटनी वाली स्लाइस के ऊपर रख दीजिये और सैंडविच बना दे।फिर बने हुए सैंडविच को एक प्लेट में रख दीजिये। इसी तरह सभी स्लाइस का सैंडविच बना लीजिये।अब एक बाउल लीजिये और उसमे बेसन, कद्दूकस किया हुआ थोड़ा सा पनीर और अदरक – लहसुन का पेस्ट , नमक, हींग, बेकिंग सोडा, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, अजवायन और चाट मसाला डाल दे और अच्छी तरह चम्मच से सभी सामग्रियों को मिला ले।
बारिश के मौसम में नाश्ते में बनाये गर्मागर्म और स्वादिष्ट पनीर पकोड़े,देखे विधि
उसके बाद थोड़ा थोड़ा पानी डालकर हल्का पतला सा घोल बना लीजिये और घोल को झगा आने तक हल्का हल्का फेट ले।एक कड़ाही लीजिए और तेज आंच पे गैस पर रख दीजिये और कड़ाही में तेल डालकर गर्म कर ले।जब तेल तेज गर्म हो जाया तब आंच को माध्यम कर दीजिये और एक पनीर का सैंडविच उठाइये,बेसन के घोल में अच्छी तरह से डीप दे और कड़ाही में डाल दे।हल्का सुनहरा होने तक भून लीजिये। बीच बीच में पकोड़े को पलट ते रहे ताकि चारो तरफ से अच्छी तरह सिक जाये।अच्छे से सीके हुए पकोड़े को कड़ाही से निकल लीजिये और एक प्लेट में डाल दीजिये और ऊपर से हल्का सा चाट मसाला छिड़क दीजिये। पनीर के पकोड़े तैयार है।