Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: रायपुर रेलवे स्टेशन पर युवती ने आग लगाकर की खुदकुशी, जांच मे जुटी पुलिस

Cg News रायपुर.राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन पर बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 20 वर्षीय युवती ने प्लेटफार्म पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया,आत्महत्या के इरादे से गुरुवार देर रात आग में जलती हुए एक युवती मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन पर आ पहुंची. मौके पर मौजूद RPF के जवानों ने तुरंत युवती का रेस्क्यू कर रायपुर के DKS अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल युवती का 60 प्रतीशत शरीर आग में जलने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है. इस मामले में मंदिर हसौद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, युवती की उम्र 21 साल है और वह बिहार के पटना की रहने वाली है. वह अपने घर से 3 दिन पहले बिना किसी को कुछ बताए निकली थी, जिसके बाद से परिजनों ने उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. घर पर किसी को इस बात की जानकारी नहीं है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है. जांच के बाद ही युवती के आत्महत्या की कोशिश करने के पीछे के कारणों का पता स्पष्ट हो सकेगा.

Cg News मंदिर हसौद थाना इलाके में घटित इस घटना ने क्षेत्र में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस और रेलवे प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की है, और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि युवती को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। मामले की आगे की जांच में आत्महत्या के कारणों और युवती की की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है।

 

 

Related Articles

Back to top button