छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ में 48 घंटों के लिए बारिश का अलर्ट जारी

Cg Newsदेश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई हिस्सों पर जोरदार बारिश हो रही है तो कहीं अभी भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। आज एक तरफ जहां दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। तो वहीं, जलभराव के कारण लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।इसी बीच छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून मेहरबान हो गया है। राजधानी रायपुर, कांकेर और रायगढ़ समेत आसपास के जिलों में रिमझिम फुहारें पड़ रही हैं। प्रदेश के कई इलाकों में अगले दो दिनों तक कुछ इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह से सुस्त पड़ा सिस्टम फिर से सक्रिय हो रहा है। जिसके असर से प्रदेश के अधिकांश जिलों में मध्यम वर्षा व एक दो स्थानों पर वज्रपात व भारी से बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना बन रही है।

Cg News वहीं, बात करें 30 अगस्त की तो मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 3 अलग-अलग स्ट्रॉन्ग सिस्टम का असर दिख रहा है। इसी के असर के कारण मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ के इलाकों में बारिश हो रही है तो वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button