ऑटोमोबाइल

धांसू फीचर्स और फाडू लुक के साथ Bajaj Pulsar NS400Z जो ग्राहकों की बनी फेवरेट

धांसू फीचर्स और फाडू लुक के साथ Bajaj Pulsar NS400Z

धांसू फीचर्स और फाडू लुक के साथ Bajaj Pulsar NS400Z जो ग्राहकों की बनी फेवरेट आइये आज हम आपको बताते है इस बाइक के बारे में जिसका नाम है Baja Pulsar NS400Z बाइक के बारे में जिसके धांसू फीचर्स और लुक का कहर मार्केट में जमा रही है तो  बने रहिये अंत तक बताते है डिटेल में-

धांसू फीचर्स और फाडू लुक के साथ Bajaj Pulsar NS400Z जो ग्राहकों की बनी फेवरेट

Read Also: ये छोटुक्सा फल जिसकी खेती कर किसान बन सकते है धनवान,देखे तरीका

Baja Pulsar NS400Z बाइक डिजाइन

Baja Pulsar NS400Z बाइक को नेकेड स्पोर्टी डिजाइन दिया है.बाइक में शार्प फेयरिंग का इस्तेमाल किया गया है जिसके चलते यह मस्कुलर और हैवी दिखती है.इसके अलावा एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप,एलईडी डीआरएल,स्प्लिट सीट,स्प्लिट ग्रैब रेल और रियर टायर हगर दिया गया है.NS400Z को नए फ्रेम पर तैयार किया गया है.वहीं इसमें आगे इनवर्टेड टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है.

धांसू फीचर्स और फाडू लुक के साथ Bajaj Pulsar NS400Z जो ग्राहकों की बनी फेवरेट

Baja Pulsar NS400Z बाइक फीचर्स

आपको इस बाइक में दिये है कई ज्यादा फीचर्स आये जानते है तकनीकी रूप से बजाज NS400Z कंपनी की सबसे अपडेटेड फीचर्स वाली बाइक है.इसमें कलरफुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,म्यूजिक कंट्रोल,कॉल और टेक्स्ट अलर्ट,नेविगेशन,लैप टाइमर और यूएसबी चार्जिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा बाइक में एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ हैजर्ड लाइट का भी फंक्शन दिया गया है.हम आपको बता दे की बाइक में चार राइड मोड- रेन, रोड, ऑफ-रोड और स्पोर्ट दिए गए हैं.वहीं बाइक में स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल,डुअल चैनल एबीएस जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं.

धांसू फीचर्स और फाडू लुक के साथ Bajaj Pulsar NS400Z जो ग्राहकों की बनी फेवरेट

Baja Pulsar NS400Z बाइक इंजन क़्वालिटी

बजाज Pulsar NS400Z में कंपनी ने 373cc सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो 39.5 bhp की पॉवर और 35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.यह वही इंजन है जिसका इस्तेमाल डोमिनार 400 में किया जा रहा है.हालांकि,इस बाइक में इंजन की ट्यूनिंग अलग सेट की गई है.इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स स्लीपर और असिस्ट क्लच के साथ मिलता है.

Related Articles

Back to top button