टेक्नोलोजी

यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर होने पर देता है YouTube silver play button,जाने

यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर होने पर देता है YouTube silver play button

यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर होने पर देता है YouTube silver play button,जाने आइये आज हम आपको बताते है यूट्यूब पर अपना जलवा बिखेरने वालो को कितना और कब देता है  यूट्यूब पैसा और कब मिलता है सिल्वर प्ले बटन तो बने रहिये अंत तक बताते है डिटेल में-

यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर होने पर देता है YouTube silver play button,जाने

  • दोस्तों जब एक नया यूट्यूब चैनल बनाते हैं उस पर Silver play button सबसे पहला Award है जो की YouTube द्वारा officially उस क्रिएटर को दिया जाता है जब एक YouTube channel 1 लाख subscribers मतलब 100K सब्सक्राइबर पूरे कर लेता है तो वह सिल्वर प्ले बटन के लिए apply कर सकता हैं।
  • उसके लिए यूट्यूब उस क्रिएटर को ईमेल भेजता है जिसमें एक Reedem code होता है उस रिडीम कोड से एक बार ही आप सिल्वर प्ले बटन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आप अपने सिल्वर प्ले बटन पर अपने चैनल का नाम या आपकी मनपसंद जो भी नाम हो वह लिखवा सकते हैं।
  • दोस्तों Silver play button को पाने के लिए आपके चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर यानी 100K सब्सक्राइबर पूरे होने चाहिए तभी आप Silver play button के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन एक अवार्ड है जो यूट्यूब एक क्रिएटर को प्रोत्साहित करने के लिए देता है जब उसके चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं।
  • सिल्वर प्ले बटन के कोई विशेष फायदे नहीं होते हैं यह एक अवार्ड है जो आपको एक लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर मिलता है भारत में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनके पास में सिल्वर प्ले बटन है।
  • सिल्वर प्ले बटन की कोई निर्धारित कीमत नही होती है। लेकिन उस यूट्यूबर के लिए बहुत कीमत होती है जो अपनी मेहनत से इस अवार्ड को प्राप्त करता है। एक क्रिएटर के लिए यह अमूल्य है।
  • अगर आप सिल्वर प्ले बटन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने यूट्यूब चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर यानी कि 100k ग्राहक जोड़ने होंगे तब आपको यूट्यूब यह अवार्ड देगा।
  • सिल्वर प्ले बटन की कोई निश्चित कीमत नहीं है, यह यूट्यूब द्वारा एक लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर दिया जाता है। सिल्वर प्ले बटन की कीमत लगभग ₹50,000 होती है लेकिन यह अवार्ड किसी दुकान पर नहीं मिलता।
  • सिल्वर प्ले बटन का कोई निर्धारित मूल्य नहीं होता है यह अपने चैनल पर 100000 सब्सक्राइब पूरे होने से मिलता है जो यूट्यूब का एक Officelly अवार्ड है।

Read Also: इस युग के युवाओ को मंत्रमुग्ध करने आई Yamaha की कंटाप लुक वाली शानदार बाइक,देखे क़्वालिटी

silver प्ले बटन न मिलने का कारन

  • सिल्वर प्ले बटन बहुत सारे लोग अपने चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं फिर भी नहीं मिलता क्योंकि वो कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जो यूट्यूब के नियम एवं शर्तों का उल्लंघन में आते हैं सबसे पहले मैं आपको बता दूं –
  • जब आपके यूट्यूब चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर कंप्लीट हो उस टाइम आपके चैनल पर 90 दिनों के अंदर कोई भी कम्युनिटी गाइडलाइन स्ट्राइक नहीं होनी चाहिए
    अपने चैनल पर Reuse content और Repetitive content नहीं होना चाहिए
  • चैनल YouTube Partner Program से जुड़ा हुआ होना चाहिए। यानी मोनेटाइज होना चाहिए।
  • आपका content कॉपी पेस्ट नही होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button