घर पर बनाये बिल्कुल सॉफ्ट स्वादिष्ट पनीर के पकोड़े,जाने इसे बनाने की आसान विधि
घर पर बनाये बिल्कुल सॉफ्ट स्वादिष्ट पनीर के पकोड़े

घर पर बनाये बिल्कुल सॉफ्ट स्वादिष्ट पनीर के पकोड़े,जाने इसे बनाने की आसान विधि भूख लगते ही झटपट और गरमा गर्म क्रिस्पी खाने का मन बेसन से बने पनीर के पकोड़े आपका दिन बना देंगे। तो चलिए आज आपको बताते है कैसे आसानी से बनाये झटपट लज़ीज़ पनीर के पकोड़े बनाने की आसान विधि जानने के लिए अंत तक बने रहे
घर पर बनाये बिल्कुल सॉफ्ट स्वादिष्ट पनीर के पकोड़े,जाने इसे बनाने की आसान विधि
Also Read:इस युग के युवाओ को मंत्रमुग्ध करने आई Yamaha की कंटाप लुक वाली शानदार बाइक,देखे क़्वालिटी
आवश्यक सामग्री (Required Materials)
पनीर – 100 ग्राम
बेसन – 1कप
अजवायन – ½ छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर – ¼ छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – छोटा चम्मच
नमक – स्वादानुसार
चाट मसाला – 1 छोटा चम्मच
बेकिंग पाउडर – ½ छोटा चम्मच
अदरक – लहसुन का पेस्ट – 2 बड़ा चम्मच
पानी – आवश्यकतानुसार
पनीर पकोड़े बनाने की आसान रेसेपी (Easy recipe for making Paneer Pakora)
घर पर बनाये बिल्कुल सॉफ्ट स्वादिष्ट पनीर के पकोड़े,जाने इसे बनाने की आसान विधि
इसे बनाने के लिए सबसे पहले धनिये और पुदीने को मिक्स करके गाढ़ी गाढ़ी चटनी बना ले और चटनी को अलग से रख दे।अब पनीर के टुकड़े लीजिये और चाकू से त्रिकोण आकर में पतला – पतला काट ले।एक पनीर की स्लाइस लीजिये और उसके ऊपर चम्मच से चटनी डाल दीजिये,चारो तरफ फैला दे ।एक और स्लाइस लीजिये और चटनी वाली स्लाइस के ऊपर रख दीजिये और सैंडविच बना दे।फिर बने हुए सैंडविच को एक प्लेट में रख दीजिये।इसी तरह सभी स्लाइस का सैंडविच बना लीजिये।अब एक बाउल लीजिये और उसमे बेसन,कद्दूकस किया हुआ थोड़ा सा पनीर और अदरक – लहसुन का पेस्ट ,नमक, हींग, बेकिंग सोडा, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर,
अजवायन और चाट मसाला डाल दे और अच्छी तरह चम्मच से सभी सामग्रियों को मिला ले।उसके बाद थोड़ा थोड़ा पानी डालकर हल्का पतला सा घोल बना लीजिये और घोल को झगा आने तक हल्का हल्का फेट ले।एक कड़ाही लीजिए और तेज आंच पे गैस पर रख दीजिये और कड़ाही में तेल डालकर गर्म कर ले।जब तेल तेज गर्म हो जाया तब आंच को माध्यम कर दीजिये और एक पनीर का सैंडविच उठाइये,बेसन के घोल में अच्छी तरह से डीप दे और कड़ाही में डाल दे।हल्का सुनहरा होने तक भून लीजिये। बीच बीच में पकोड़े को पलट ते रहे ताकि चारो तरफ से अच्छी तरह सिक जाये।अच्छे से सीके हुए पकोड़े को कड़ाही से निकल लीजिये और एक प्लेट में डाल दीजिये और ऊपर से हल्का सा चाट मसाला छिड़क दीजिये। पनीर के पकोड़े तैयार है।



