इस राज्य में भारी बारिश से आई बाढ़, अब तक 22 लोगों की मौत
त्रिपुरा: पिछले कुछ दिनों से त्रिपुरा में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। भारी बारिश की वजह से यहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से आई बाढ़ से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। दो अन्य लापता हो गए। अधिकारी ने बताया कि राज्य में 65,400 लोगों ने 450 राहत शिविरों में शरण ली है, क्योंकि भारी बारिश के कारण उनके घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
इस राज्य में भारी बारिश से आई बाढ़, अब तक 22 लोगों की मौत
मुख्यमंत्री माणिक साहा ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में लिखा कि सांतिरबाजार में अश्वनी त्रिपुरा पारा और देबीपुर में भूस्खलन के बाद दस लोग मलबे के नीचे दब गए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करता हूं। यह अपूरणीय क्षति है। राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को चार लाख रुपये की वित्तीय मदद देने की घोषणा की है।’’ इससे पहले राजस्व विभाग के सचिव बृजेश पांडेय ने बताया था कि राज्य में भारी बारिश के बाद 12 लोगों की मौत हो गई।