धर्म

Last Sawan Somwar: सावन के पावन माह आखिरी सोमवार पर श्री महाकालेश्वर मंदिर मे श्रद्धालुओं कि भीड़ उमड़ी

Last Sawan Somwar  आज सावन के इस पावन माह का 5वां और आखिरी सोमवार है। ऐसे में सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है।  वहीं विश्व प्रसिध्द उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें लगी हुई है। इसी के साथ देशभर में आज सावन के अंतिम सोमवार के साथ रक्षा बंधन का पर्व भी मनाया जाएगा। देश भर मे खुशी माहौल देखने को मिल रहा है।

 Read more:हॉरर कॉमेडी मूवी Stree-2 के लिए इस एक्टर ने ली सबसे ज्यादा फीस,देखे

2024 सावन में 5 सोमवार की खास बात 

आज दोगोनी खुशी की बात है कि सावन का पांचवां और आखिरी सोमवार का व्रत रखा जा रहा है और रक्षाबंधन भी हैं तो ऐसे में कई शुभ योग बनने से आज का दिन बेहद खास है। वहीं आज महाकाल मंदिर के आंगन में  रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया। बाबा महाकाल को भस्म आरती के बाद वैदिक राखी अर्पित की गई। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भस्म आरती में शामिल हुए। जहां भक्तों ने बोल बम, जय महाकाल के जयकारे लगाए।

भोलेनाथ की भक्ति मे झूम उठे शिवभक्त 

आज  सावन के आखिरी सोमवर पर पूजा-अर्चना का विशेष महत्व है  आखिरी सोमवार पर जगह-जगह मंदिरों में लोग अपने आराध्य भोलेनाथ दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं इस बीच भोपाल में भी पवित्र माह सावन का आखिरी सोमवार धूमधाम से मनाया जा रहा है। भोपाल में भी सुबह से ही शिवालयों भक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही शिवालयों में बम भोले के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है।  वहीं भगवान शिव का जल दूध से अभिषेक किया जा रहा है। ऐसे में भगवान भोलेनाथ की भक्ति में शिवभक्त खुशी से झूम उठे हैं।

Related Articles

Back to top button