KTM को खुला चेलेंज देने आई Tvs की मनमौजी बाइक जिसमे मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स
KTM को खुला चेलेंज देने आई Tvs की मनमौजी बाइक

KTM को खुला चेलेंज देने आई Tvs की मनमौजी बाइक जिसमे मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स आइये आज हम आपको बताते है ऑटोसेक्टर की सबसे खास बाइक के बारे में जिसका नाम है TVS Apache RTR 160 4V तो बने रहिये अंत तक बताते है डिटेल में-
KTM को खुला चेलेंज देने आई Tvs की मनमौजी बाइक जिसमे मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स
Read Also: हंड्रेड की स्पीड से आया Hero का जबरदस्त स्कूटर जिसमे क़्वालिटी और फीचर्स मिलेंगे फाडू
TVS Apache RTR 160 4V डिजाइन
TVS Apache RTR 160 4V को नया और आकर्षक डिजाइन Look मिलता है जो पहले से ज्यादा आक्रामक दिखता है और Amazing Look देता है। नया RTR 160 4V पूरी तरह से उन्नत सिग्नेचर डेटाइम रनिंग लैंप (डीआरएल), गियर शिफ्ट इंडिकेटर और तीन राइड मोड (अर्बन, स्पोर्ट और रेन) के साथ एक नए हेडलैंप के साथ आता है।
TVS Apache RTR 160 4V स्टेंडर्ड फीचर्स
TVS Apache RTR 160 4V में एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जोड़ा गया है। इसमें अब आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, Bt कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन के साथ-साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन, फ्यूल गेज, सर्विस इंडिकेटर और समय देखने के लिए घड़ी जैसे स्टैंडर्ड Features भी मिलते हैं।
KTM को खुला चेलेंज देने आई Tvs की मनमौजी बाइक जिसमे मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स
TVS Apache RTR 160 4V कलर ऑप्शन
TVS Apache RTR 160 4V को हिन्दुस्तानी मार्केट में कुल 5 वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1,47,148 रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,61,066 रुपये (दिल्ली में ऑन रोड कीमत) है। इस गाडी का कुल वजन 144 KG है। और इसके साथ ही यह 12 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता के साथ आता है। RTR 160 4V 40 से 45 KM प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज भी देता है।
TVS Apache RTR 160 4V इंजन क़्वालिटी
TVS Apache RTR 160 4V के Engine की बात करें तो इसमें 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर ऑयल कूल्ड Engine है। जो 9,250 RPM पर 17.1bhp की पावर और 7,250 RPM पर 14.73nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस गाडी को पांच-स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है। RTR 160 4V की टॉप स्पीड 114 KM प्रति घंटा है।
KTM को खुला चेलेंज देने आई Tvs की मनमौजी बाइक जिसमे मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स
TVS Apache RTR 160 4V ब्रेकिंग सिस्टम
TVS Apache RTR 160 4V के सस्पेंशन और ब्रेकिंग कार्यों को आगे की तरफ एक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन सेटअप और पीछे की तरफ एक मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप द्वारा नियंत्रित किया जाता है। वहीं ब्रेकिंग फंक्शन के लिए दोनों पहियों पर डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक जोड़े गए हैं
TVS Apache RTR 160 4V कीमत
TVS Apache RTR 160 4V को हिन्दुस्तानी मार्केट में कुल 5 वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1,47,148 रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,61,066 रुपये (दिल्ली में ऑन रोड कीमत) है।



