अन्य खबर

नौकरी का झंझट छोड़ मुर्गी पालन कर कमाए करोड़ो ये रहे तगड़े आइडिया

नौकरी का झंझट छोड़ मुर्गी पालन कर कमाए करोड़ो ये रहे तगड़े आइडिया

नौकरी का झंझट छोड़ मुर्गी पालन कर कमाए करोड़ो ये रहे तगड़े आइडिया आइये आज हम आपको बताते है इस मुर्गी पालन के बारे में डिटेल में तो बने रहिये अंत तक-

नौकरी का झंझट छोड़ मुर्गी पालन कर कमाए करोड़ो ये रहे तगड़े आइडिया

अपने फार्म की क्षमता को बढ़ाकर 20,000 मुर्गियों का बड़ा फार्म बना लिया. अपने इस बिजनेस के जरिए उन्होंने चार लोगों को रोजगार भी दिया है. उनके फार्म में जब चूजा आता है तो उसका वजन 100 ग्राम होता है, 40 दिनों में ये मुर्गी पूरी तरह से बढ़कर 1 किलो से 1.25 किलो तक पहुंच जाती है. हर मुर्गी पर उन्हें 10 रुपये की कमाई होती है.

Read Also: Apache को मार्केट से रफूचक्कर करने आई Honda की सबसे कातिलाना बाइक,देखे फीचर्स की क़्वालिटी

मुर्गियों को सुबह-शाम दाना और पानी देने के साथ-साथ फार्म की साफ-सफाई का भी ध्यान रखना होता है. संजित बताते हैं कि जब उन्होंने बी.कॉम पूरा किया और नौकरी की तलाश की तो वो ना सिर्फ बिहार बल्कि दूसरे राज्यों में भी घूमते रहे लेकिन उन्हें कोई उपयुक्त नौकरी नहीं मिली. इसके बाद वो निराश होकर अपने गांव वापस आ गए.

नौकरी का झंझट छोड़ मुर्गी पालन कर कमाए करोड़ो ये रहे तगड़े आइडिया

उन्होंने हिंदुस्तान अखबार में प्रधानमंत्री योजना का विज्ञापन देखा, जिसके बाद उन्होंने इसके लिए आवेदन किया और उन्हें 10 लाख रुपये का लोन मिल गया. इसके बाद उन्होंने 5000 मुर्गियों की क्षमता वाला पोल्ट्री फार्म शुरू किया. उस वक्त वो खुद ही इस फार्म में काम करते थे. 40 दिनों में मुर्गी बिकने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाती है. उन्हें हर मुर्गी पर 10 रुपये की कमाई होती है. मुर्गियों को समय पर दवाइयां, पानी और दाना दिया जाता है.

Related Articles

Back to top button