देश

School Closed : सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, इस वजह से लिया गया फैसला

School Closed नई दिल्ली: गर्मी और उमस से जूझ रही दिल्ली में बुधवार शाम करीब तीन घंटे तक मूसलाधार बारिश राहत के साथ आफत लेकर आई। दिल्ली में भारी बारिश से कई जगहों पर जलभराव हो गया। जिसकी वजह से सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो गई। गाजियाबाद से सटे गाजीपुर में जलभराव के कारण गहरे नाले में गिरने से एक महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई। हालत को देखते हुए आज प्रशासन ने दिल्ली के सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है।

मूसलाधार बारिश के बाद दिल्ली की शिक्षामंत्री अतिशी ने ऐलान किया है कि शहर के सभी स्कूल आज (1 अगस्त) को बंद रहेंगें आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि आज शाम (31 जुलाई को) भारी बारिश और 1 अगस्त को भी मूसलाधार बारिश के पूर्वानुमान की चलते सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 1 अगस्त को बंद रहेंगे।

सब्जी मंडी इलाके में एक दुकान जमींदोज हो गई जिसमें एक व्यक्ति के दबे होने की आशंका है। वहीं, दरियागंज में एक स्कूल की दीवार गिर गई। उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में एक दुकान जमींदोज हो गई। दरियागंज में एक स्कूल की दीवार गिर गई। हौज खास में सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया।

नाले में बहने से मां-बेटे की मौत
गाजियाबाद के खोड़ा से गाजीपुर के बाजार में गई 22 साल की महिला और उसके तीन साल के बेटे की नाले में डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर जलभराव की वजह से उन्हें नाला नहीं दिखा। मां-बेटा के बहने की सूचना मिलते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आया। राहत-बचाव दल ने रात करीब 11 बजे मां-बेटे का शव नाले से बरामद कर लिया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

10 विमानों को डायवर्ट किया गया
School Closed वहीं भारी बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर देर शाम विमानों के लिए उतरना मुश्किल हो गया। इसकी वजह से शाम 7.30 से 8 बजे के बीच दिल्ली एयरपोर्ट की जगह 10 विमानों को अन्य एयरपोर्ट पर उतरने के लिए डायवर्ट किया गया। इस दौरान विमानों के उड़ान भरने पर भी असर देखने को मिला। कुछ विमानों ने बारिश के दौरान देरी से उड़ान भरी।

 

 

 

Related Articles

Back to top button