Business

Recharg Validity plans: बीएसएनएल ने तीन नए प्लानों की लिस्ट जारी, जानिये कौन -सा प्लान हुआ कितना सस्ता?

Recharg Validity plans:   बजट पेश होने के बाद भी संभावना जताई जा रही है कि रिचार्ज प्लान महंगे हो सकते हैं। आगामी दिनों में रिचार्ज प्लान मे आया बड़ा बदलाव रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान की नयी किमत जारी की थी।अब बीएसएनएल द्वारा भी नए प्लानों की लिस्ट को जारी किया गया है।

*बीएसएनएल लंबी वैधता के रिचार्ज प्लान*

एयरटेल, जियो और वीआई के अलावा बीएसएनएल भी लंबी वैधता के प्लान ऑफर करता है। कंपनी की ओर से करीब 1 साल के रिचार्ज प्लान में 336, 365 और 395 दिनों का प्लान पेश किया जाता है। आइए जानते हैं कि इन तीनों प्लानों में से आपके लिए कौन सा रिचार्ज किफायती रहेगा?

Read more:विधानसभा सत्र के आखिरी दिन गरमाया इस मुद्दे पर बीजेपी नेता ने पूर्व सरकार पर लगाए आरोप

 BSNL के 3 सस्ते रिचार्ज प्लान!

*336 दिनों का रिचार्ज प्लान *

बीएसएनएल की ओर से 336 दिनों का प्लान ऑफर किया जाता है, जिसकी कीमत 1499 रुपये है। आपको इसके साथ कुल 24GB डेटा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलेगी। सिम एक्टिव और कॉलिंग के लिहाज से ये एक लंबी वैधता वाला प्लान बेस्ट हो सकता है।

*365 दिनों का रिचार्ज प्लान *

बीएसएनएल का एक प्लान 365 दिनों के साथ आता है जिसे अपनाकर रिचार्ज करने साल भर की छुट्टी मिलेगी। इस प्लान की कीमत सिर्फ 1999 रुपये है। इसके साथ कुल 600GB डेटा, कॉलिंग, डेली 100 SMS और 30 दिनों के लिए फ्री BSNL Tunes की सुविधा प्राप्त होगी।

*365 दिनों का रिचार्ज प्लान *

बीएसएनएल का एक प्लान 365 दिनों के साथ आता है जिसे अपनाकर रिचार्ज करने साल भर की छुट्टी मिलेगी। इस प्लान की कीमत सिर्फ 1999 रुपये है। इसके साथ कुल 600GB डेटा, कॉलिंग, डेली 100 SMS और 30 दिनों के लिए फ्री BSNL Tunes की सुविधा प्राप्त होगी।

*395 दिनों का रिचार्ज प्लान *

ये प्लान 13 महीनों की वैधता के साथ आता है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS और रोजाना 2GB डेटा का बेनिफिट मिलता है। ये आपके लिए एक किफायती प्लान हो सकता है जिसकी कीमत सिर्फ और सिर्फ 2399 रुपये है। इतने रुपये के खर्च में आपको 395 दिनों तक कॉलिंग, डेटा और मैसेज की सुविधा मिल रही है।

Related Articles

Back to top button