farming of watermelon: किसानो को करोड़पति बना देगी तरबूज की खेती जाने पूरी जानकारी
farming of watermelon: किसानो को करोड़पति बना देगी तरबूज की खेती जाने पूरी जानकारी
farming of watermelon:किसानो को करोड़पति बना देगी तरबूज की खेती जाने पूरी जानका किसानो को करोड़पति बना देंगी तरबूज की खेती आज के दौर में हर कोई खेती की आवर रुख मेड रहा है अच्छी आमदनी करना चाहते है तो आइये जाने तरबूज की खेती कैसे करे आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे
farming of watermelon: किसानो को करोड़पति बना देगी तरबूज की खेती जाने पूरी जानकारी
Read Also: कम कीमत में धासू फीचर्स देगी Bajaj Platina देखे क्या है नयी खुबिया
farming of watermelon: किसानो को करोड़पति बना देगी तरबूज की खेती जाने पूरी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,हजारीबाग के चरही में रहने वाली 700 महिला किसान 200 एकड़ जमीन पर तरबूज की खेती करके लाखों का मुनाफा कमा रही हैं.इन सभी महिलाओं के पास जमीन तो थी ही.फिर सभी महिलाओं ने मिलकर एक समूह बनाया और खेती के लिए एक बड़ी जमीन तैयार की और खेती शुरू कर दी.जिससे उनकी आमदनी बढ़ गई
Farming of watermelon के लिए जलवायु और मिट्टी
तरबूज की खेती के लिए गर्म और औसत आर्द्रता वाला क्षेत्र बेहतर होता है.25-30 डिग्री सेल्सियस तापमान में इसके पौधे अच्छे से फलते हैं.तरबूज के लिए रेतीली दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है.नदियों के खाली पड़े स्थानों में इसकी खेती सबसे अच्छी होती है.मिट्टी का pH मान 6.5 से 7.0 से ज्यादा नहीं होना चाहिए.उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तरबूज की बुवाई फरवरी के महीने में की जाती है.वहीं अगर नदियों के किनारों पर खेती की जाती है तो मार्च तक बुवाई कर लेनी चाहिए.इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में मार्च से अप्रैल तक बुवाई की जाती है.
farming of watermelon: किसानो को करोड़पति बना देगी तरबूज की खेती जाने पूरी जानकारी
Watermelon की तुड़ाई
बुवाई के लगभग 2-3 महीने बाद तरबूज के फलों को तोड़ा जा सकता है.फलों का आकार और रंग हर किस्म के हिसाब से अलग होता है.फल पका है या कच्चा है,यह देखने के लिए आप फल को दबा भी सकते हैं.अगर फलों को दूर भेजना है तो फलों को पहले ही तोड़ लेना चाहिए.फलों को डंठल से अलग करने के लिए धारदार चाकू का इस्तेमाल करें.इसके अलावा फलों को तोड़कर ठंडी जगह पर इकट्ठा कर लेना चाहिए.
farming of watermelon: किसानो को करोड़पति बना देगी तरबूज की खेती जाने पूरी जानकारी
एक हेक्टेयर खेत में तरबूज की उन्नत किस्मों से लगभग 200 क्विंटल से 600 क्विंटल तक की औसत पैदावार प्राप्त की जा सकती है.इसकी बाजार भाव 8 से 10 रुपये प्रति किलो होता है.जिससे किसान आसानी से 2 से 3 लाख रुपये तक की कमाई एक ही फसल से कर सकते हैं. तरबूज की खेती मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश,कर्नाटक,पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में की जाती है. अन्य फलों की फसलों की तुलना में इस फल को कम समय, कम खाद और कम पानी की जरूरत होती है.