125cc का एयर-कूल्ड और हाइब्रिड इंजन वाली Bajaj अब नए अंदाज में,देखे लुक आइये आज हम आपको बताते है इस शानदार बाइक के बारे में जो सबसबे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कम्पनी है जो अपनी CNG बाइक जल्द ही पेश करने वाली है तो बने रहिये अंत तक बताते है डिटेल में-
125cc का एयर-कूल्ड और हाइब्रिड इंजन वाली Bajaj अब नए अंदाज में,देखे लुक
Bajaj Freedom 125 CNG में आपको 125cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर हाइब्रिड इंजन दिया गया हैं जो की CNG + पेट्रोल के लिए बनाया गया हैं। यह इंजन 8000rpm पर 9.5PS की पावर और 5000rpm पर 9.7Nm का टॉर्क बनात हैं। बाइक में बेजोड़ परफॉरमेंस के लिए 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया हैं।
125cc का एयर-कूल्ड और हाइब्रिड इंजन वाली Bajaj अब नए अंदाज में,देखे लुक
Bajaj Freedom 125 CNG माइलेज
Bajaj Freedom 125 CNG को सबसे ख़ास बना रहा हैं इसका माइलेज और रेंज, दोस्तों इस बाइक में आपको 2 लीटर की पेट्रोल टैंक और 2kg का CNG टैंक मिल रहा हैं। बाइक 65 km /लीटर का माइलेज पेट्रोल पर और CNG पर 105 km/kg की रेंज देती हैं जो की इस बाइक को एक शानदार बना देता हैं। अगर आप पेट्रोल और CNG को फुल करके चलते हैं आप 320 km से ज्यादा सफर एक बार में तय कर सकेंगे।
125cc का एयर-कूल्ड और हाइब्रिड इंजन वाली Bajaj अब नए अंदाज में,देखे लुक
Bajaj Freedom 125 CNG एडवांस फीचर्स
फीचर्स ने भी ग्राहकों को दिल जीत लिया हैं, बाइक में फुल्ली डिजिटल मीटर दिया गया हैं जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट कर रहा हैं। इसमें आपको पेट्रोल CNG इंडिकेटर, स्पीड, CNG लेवल, पेट्रोल लेवल, माइलेज, टाइम सभी की जानकारी मिलती हैं। यह मीटर आपको स्मार्टफ़ोन पर आने आने वाले कॉल/SMS अलर्ट आदि की जानकारी भी दिखाता हैं।
125cc का एयर-कूल्ड और हाइब्रिड इंजन वाली Bajaj अब नए अंदाज में,देखे लुक
Bajaj Freedom 125 CNG कीमत
बाइक की कीमतों को भी काफी किफायती रखा गया हैं और 125cc सेगमेंट में यह काफी बढ़िया हैं। बाइक में 3 वेरिएंट NG04 ड्रम, NG04 ड्रम LED और NG04 डिस्क LED मिल रहे हैं जिनकी कीमतें 95,000 से लेकर 1.10 लाख रूपए तक जाती हैं। बाइक में आपको दो कलर ऑप्शन टर ग्रे – येलो और एबोनी ब्लैक – रेड मिल रहे रहे हैं।