Nexon और Harrier का कॉम्बो बनकर लौटेगी TATA की दमदार कार,देखे स्पेसिफिकेशन और कीमत टाटा मोटर्स बहुत जल्द अपनी नई एसयूवी मार्केट में लांच करने वाली है जिसका नाम है Tata Curvv Electric Car तो बने रहिये अंत तक बताते है डिटेल में जानकारी-
Nexon और Harrier का कॉम्बो बनकर लौटेगी TATA की दमदार कार,देखे स्पेसिफिकेशन और कीमत
Read Also: 9 हजार की डाउन पेमेंट में Honda की सबसे यूजफुल बाइक को बनाये अपना,देखे क़्वालिटी
Tata Curvv Electric Car एडवांस फीचर्स
Tata Curvv Electric Car में हैरियर की तरह लेवल-2 ADAS का फीचर मिल सकता है। इसके अलावा, इस नई इलेक्ट्रिक कार में नेक्सॉन ईवी की तरह ही एयर प्यूरिफायर, आर्केड, ईवी एप्स, के साथ ही साथ वेंटिलेटेड सीट्स और JBL का ऑडियो सिस्टम भी मिलने वाला है। टाटा कर्व ईवी का सबसे बड़ा फीचर पैनोरैमिक सनरूफ है, जो टाटा हैरियर में भी मिलता है।
Nexon और Harrier का कॉम्बो बनकर लौटेगी TATA की दमदार कार,देखे स्पेसिफिकेशन और कीमत
Tata Curvv Electric Car फीचर्स
Tata Curvv Electric Car की सबसे किफायती कार बन सकती है, इन सभी फीचर्स के अलावा, कर्व ईवी में 6-वे पावर्ड सीट्स भी मिल सकती हैं। इस कार में जेस्चर कंट्रोल बूट ओपनिंग और डुअल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर आने वाला है अगर ऐसा हुआ तो ये अपनी रेंज में सबसे बेहतरीन और शानदार साबित होगा। यह इलेक्ट्रिक कार नए एक्टी.ईवी आर्किटेक्चर पर आधारित हो सकती है और इसमें टाटा पंच की तरह एक फ्रंक भी हो सकता है।
Nexon और Harrier का कॉम्बो बनकर लौटेगी TATA की दमदार कार,देखे स्पेसिफिकेशन और कीमत
Tata Curvv Electric Car बैटरी क़्वालिटी
टाटा मोटर्स की तरफ से लांच होने वाली Tata Curvv Electric Car के पावरफुल बैटरी पैक और रेंज के बारे में बता देते हैं। आपको बता दीजिए इसमें 55 से 60 के की क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है जो की सिंगल चार्ज में 550 Km की रेंज दे सकती है।
Nexon और Harrier का कॉम्बो बनकर लौटेगी TATA की दमदार कार,देखे स्पेसिफिकेशन और कीमत
Tata Curvv Electric Car कीमत
कीमत की बात करें तो Tata Curvv पेट्रोल-डीजल कर्व 10 से 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इलेक्ट्रिक कर्व की कीमत 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है जो जुलाई 2024 को लॉन्च होगी।