ऑटोमोबाइल

तगड़ी झनझनाहट के साथ आई Hero की मनमौजी बाइक,देखे कीमत और क़्वालिटी

तगड़ी झनझनाहट के साथ आई Hero की मनमौजी बाइक,देखे कीमत और क़्वालिटी आइये आज हम आपको हीरो की सबसे कातिल अंदाज वाली बाइक के बारे में आपको बताने वाले है जिसका नाम है Hero Passion Pro बाइक तो बने रहिये अंत तक-

तगड़ी झनझनाहट के साथ आई Hero की मनमौजी बाइक,देखे कीमत और क़्वालिटी

Read Also: ढिंचक लुक में कहर ढा रही New Yamaha R15 v4,देखिये इंजन की शानदार पेशकश

Hero Passion Pro बाइक

हीरो मोटोकॉर्प की ओर से कम्यूटर सेगमेंट की बाइक को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से 100 सीसी सेगमेंट में नई बाइक को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से 100 सीसी सेगमेंट में जिस बाइक को लाया जाएगा। वह पैशन प्लस बाइक हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉन्च से पहले इस बाइक को देशभर के कुछ डीलर्स के पास पहुंचाया भी गया है।

तगड़ी झनझनाहट के साथ आई Hero की मनमौजी बाइक,देखे कीमत और क़्वालिटी

Hero Passion Pro Bike नए फीचर्स

हीरो की बाइक में कुछ नए फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है। इसमें पहले की तरह ही 97.2 सीसी का इंजन मिलेगा। जिसे बीएस-6 के दूसरे चरण के मुताबिक अपडेट दिया जाएगा। 100 सीसी सेगमेंट की बाइक को इंजन से 7.91 बीएचपी और 8.05 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है। इसमें चार स्पीड गियर बॉक्स को दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आई3एस स्टार्ट/स्टॉप तकनीक, एबीएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

तगड़ी झनझनाहट के साथ आई Hero की मनमौजी बाइक,देखे कीमत और क़्वालिटी

Hero Passion Pro Bike ingen क़्वालिटी

हीरो की इस बाइक में मिलने वाले इंजन की तो आपको बता दे की हीरो कंपनी में अपनी नई Hero Passlon Pro बाइक मैं आपको 13.1 सीसी का पावरफुल इंजन दिया है जो किया इंजन 70 किलोमीटर प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज देने में भी सक्षम है। हीरो कंपनी ने भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी नई Hero Passion Pro बाइक की शुरुआती एक शोरूम करीब 95 हजार रुपए रखी है।

Related Articles

Back to top button