Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अचानक बिगड़ी तबीयत, हॉस्पिटल मे किए गए भर्ती
Rajnath Singh : नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने से दिल्ली में एम्स में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें पीठ दर्द की शिकायत पर न्यूरो सर्जरी विभाग में दाखिल कराया गया है। जहां न्यूरो सर्जन डॉक्टर अमोल रहेजा की निगरानी में उनका ईलाज किया जा रहा है। फिलहाल अभी तक एम्स की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में गुरुवार सुबह भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें उनके पुराने प्राइवेट वार्ड में रखा गया है।
Rajnath Singh: बता दें कि राजनाथ सिंह वर्तमान में लखनऊ लोकसभा सीट से सांसद हैं। इसके साथ ही लगातार दूसरी बार वह केंद्रीय रक्षामंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। वहीं 2014 में उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री बनाया गया था। लेकिन 2019 में यह जिम्मेदारी अमित शाह को सौंप दी गई थी।