मनोरंजन

शादी से पहले Ambani परिवार में हो रहा शांति पाठ तस्वीरों में दिखा खास अंदाज,देखे

शादी से पहले Ambani परिवार में हो रहा शांति पाठ तस्वीरों में दिखा खास अंदाज,देखे अनंत अंबानी अपने जीवन के प्यार राधिका मर्चेंट से शादी करने के लिए दिन गिन रहे हैं। उससे पहले प्री-वेडिंग सेरेमनी के आखिरी चरण में अंबानी और मर्चेंट दोनों ही परिवार शादी के बंधन में बंधने वाले कपल के लिए देवी-देवताओं से आशीर्वाद पाने के लिए कई पूजा-अर्चना कर रहे हैं। शुरुआत में अंबानी परिवार को नेरुल के कृष्ण काली मंदिर में हवन पूजा में शामिल होते हुए देखा गया था और अब मर्चेंट परिवार ने गृह शांति पूजा का आयोजन किया,आइये इससे जुडी जानकारी हम आपको डिटेल में देते है तो बने रहिये अंत तक-

शादी से पहले Ambani परिवार में हो रहा शांति पाठ तस्वीरों में दिखा खास अंदाज,देखे

Read Also: TATA के कारोबार को कम कर देगी Mahindra की लग्जरी लुक कार, स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ मिल रहा है शक्तिशाली इंजन

हमें 7 जुलाई 2024 को मर्चेंट परिवार द्वारा आयोजित गृह शांति पूजा की कई झलकियां मिलीं। उनमें से एक में पूरा अंबानी और मर्चेंट परिवार कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा गया, जिसमें हम आनंद पीरामल, आकाश अंबानी, नीता अंबानी, मुकेश अंबानी, शैला मर्चेंट, अनंत अंबानी, वीरेन मर्चेंट, दत्तराज सालगांवकर, दीप्ति सालगांवकर, अनिल अंबानी, टीना अंबानी, नीना कोठारी, स्वाति पीरामल और कई अन्य लोगों को देख सकते हैं। राधिका मर्चेंट कोकिलाबेन अंबानी और पूर्णिमा दलाल (नीता अंबानी की मां) के बीच खुशी से बैठी हुई दिखाई दीं। इसके अलावा, हमने परिवार के प्यारे बच्चों को भी देखा, जो अपने-अपने आउटफिट में बहुत प्यारे लग रहे थे।

शादी से पहले Ambani परिवार में हो रहा शांति पाठ तस्वीरों में दिखा खास अंदाज,देखे

मर्चेंट द्वारा आयोजित गृह शांति पूजा की एक और तस्वीर में नीता अंबानी अपनी समधन शैला मर्चेंट के साथ पोज देती हुई नजर आईं। जिसमें नीता ने रेड कलर की घरचोला साड़ी पहनी थी, जिसमें कई सारे नेकलेस, झूमर इयररिंग्स और मैचिंग चूड़ियां थीं, वहीं शैला गोल्डन कलर की साड़ी, शिमरी ब्लाउज और गोल्डन ज्वेलरी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

शादी से पहले Ambani परिवार में हो रहा शांति पाठ तस्वीरों में दिखा खास अंदाज,देखे

एक और तस्वीर में हमने मुकेश अंबानी को उनकी बड़ी बहू श्लोका मेहता के पिता रसेल मेहता के साथ किसी विषय पर बात करते हुए देखा। दोनों ने व्हाइट कलर के आउटफिट पहने हुए थे और वे काफी अच्छे लग रहे थे। इस कार्यक्रम के लिए अनंत अंबानी ने रेड कलर का कुर्ता और गोल्ड एम्बेलिश्ड जैकेट पहनी थी।

Related Articles

Back to top button