"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Desi Jugad: जुगाड़ से इस व्यक्ति ने बना दी शाही सवारी वाली कार इस कारनामे को देख कर हो जाएंगे आप हैरान
मनोरंजन

Desi Jugad: जुगाड़ से इस व्यक्ति ने बना दी शाही सवारी वाली कार इस कारनामे को देख कर हो जाएंगे आप हैरान

Desi Jugad: जुगाड़ से इस व्यक्ति ने बना दी शाही सवारी वाली कार इस कारनामे को देख कर हो जाएंगे आप हैरान, भारतीय लोग जुगाड़ में काफी आगे हैं, जो जुगाड़ के सहारे किसी भी असंभव काम को संभव बना देते हैं. जिसके चलते किसान भी समय-समय पर अनोखे जुगाड़ करते नजर आते हैं. ऐसे में पुणे के एक किसान ने शानदार ई-विंटेज कार बनाई है. जिसके चलते इस किसान की पूरे महाराष्ट्र में सराहना हो रही है. किसान रोहिदास नवघाने को बचपन से ही कुछ अलग करने का जज्बा था. किसान परिवार में जन्मे नवघाने जुगाड़ से कृषि उपकरण बनाते थे. इसके आगे इंजीनियर भी फेल हो गए, जुगाड़ तो हम भारतीयों की खासियत है. जहां कुछ और काम नहीं आता वहां हम जुगाड़ से काम चला लेते हैं, हाल के दिनों में भी ऐसा ही एक जुगाड़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ दिन पहले रोहिदास नवघाने दिल्ली गए थे, जहां उन्होंने ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक कार देखी और इससे उन्हें लगा कि हम भी इसी तरह इलेक्ट्रिक कार बना सकते हैं 10वीं पास नवघाने ने बनाई ई-विंटेज

यह भी पढ़ें: Free Solar Rooftop Scheme: अपने घर की छत पर मुफ्त में लगवाएं सोलर पैनल, आवेदन फॉर्म भरना शुरू

आइए आपको ऐसे जुगाड़ के बारे में बताते हैं, रोहिदास नवघाने ने कबाड़ और कुछ नई सामग्री मिलाकर कार बनाना शुरू किया, 10वीं पास नवघाने को खेती में ज्यादा रुचि है, वे पुणे से सटे मावल इलाके में रहते हैं। उन्होंने डेढ़ एकड़ जमीन में धान की फसल उगाई है। इसके अलावा उन्हें खेती के लिए मशीनरी बनाने का भी शौक है। ऐसे में विंटेज कार बनाना उनके लिए बड़ी चुनौती थी। उन्होंने अपने दृढ़ निश्चय और सपने को नहीं छोड़ा और महज तीन महीने में ई-विंटेज कार बना डाली। उन्होंने आकर्षक, स्टाइलिश दिखने वाली स्वदेशी ई-विंटेज कार बनाई है। जिसमें दो लोग बैठ सकते हैं और इसकी चर्चा पुणे जिले में ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र में हो रही है। यह विंटेज कार पांच से छह घंटे चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर चलती है। जब कोई विंटेज कार सड़क से गुजरती है तो कई लोग इस विंटेज कार की ओर खिंचे चले आते हैं और कई लोग इसके बारे में पूछते हैं।

यह भी पढ़ें: Oneplus को टक्कर देगा Samsung का ये धाकड़ स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी के साथ देखिये कीमत

कार कितने किलोमीटर चलती है?

जुगाड़ से इस व्यक्ति ने बना दी शाही सवारी वाली कार इस कारनामे को देख कर हो जाएंगे आप हैरान, आपको बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे कई जुगाड़ खूब शेयर किए जा रहे हैं, लोग अपने शरारती दिमाग से देसी जुगाड़ का इस्तेमाल कर कई अनोखे कारनामे करने लगते हैं. आजतक से बात करते हुए रोहिदास नवघाने ने बताया कि मेरा बचपन से ही एक सपना था, मैं कुछ अलग करना चाहता था. इसलिए मैंने ये ई-विंटेज कार बनाई. इसमें कार का कोई भी हिस्सा इस्तेमाल नहीं किया गया है. विंटेज कार को स्क्रैप मटेरियल और नए मटेरियल को मिलाकर बनाया गया है. ये विंटेज कार तीन महीने में बनकर तैयार हुई और पांच से छह घंटे की चार्जिंग के बाद ये कार 100 किलोमीटर चलती है, एक तरफ मेरा सपना फोर व्हीलर खरीदने का था. कारों और पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों की वजह से मैं कार नहीं खरीद पा रहा था. इसलिए ये विंटेज कार अब हमारे काम आएगी.

Related Articles

Back to top button