"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Cg News:छत्तीसगढ़ के इस जिले में हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी कि मौत ,जानिये पूरी घटना
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News:छत्तीसगढ़ के इस जिले में हाउसिंग बोर्ड कर्मचारी कि मौत ,जानिये पूरी घटना

Cg News: राजधानी रायपुर में स्थित पर्यावास भवन के चौथे मंजिल से  हाउसिंग  बोर्ड के कर्मचारी  ने कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली है। युवक की पहचान नरेश साहू 35 साल के रूप में बतायी जा रही  है।

Read more:Jio ने लॉन्च किया 2GB डेटा वाला सस्ता प्लान, 1 रुपया ज्यादा खर्च करने पर फ्री मिलेगा Amazon Prime Video

**मृतक का कार्य **

मृतक उसी बिल्डिंग में हाउसिंग बोर्ड के अकाउंट शाखा में पदस्थ था। यह मामला राखी थाना इलाके का है। इस घटना के पश्चात पर्यावास भवन परिसर में भदड़ मच गया। घटना के तुरंत बाद राखी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को तत्काल पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है

 Cg News:   हालांकि युवक कि  मौत का आत्‍महत्‍या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस मामले में ऑफिस के साथ घरवालों से  पुलिस पूछताछ में लगी है।

 

Related Articles

Back to top button