"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले मे स्टंटबाज युवक लगा पुलिस के हाथ, जानिये पूरा मामला
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ के इस जिले मे स्टंटबाज युवक लगा पुलिस के हाथ, जानिये पूरा मामला

Cg News: छत्तीसगढ़ कि राजधानी रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी करने वाला युवाक लगा पुलिस के हाथ जो सोशल मीडिया पर अपना फोटो-वीडियो अपलोड करता था उस बाइकर्स के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई की। वाहन को जब्त कर प्रकरण कोर्ट में पेश किया गया। न्यायाधीश ने 11000 रुपये का जुर्माना भरने का आदेश सुनाया।

डीएसपी गुरजीत सिंह ने क्या कहा?

यातायात डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से नवा रायपुर की सड़कों पर लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से बाइक स्टंटबाजी करने का वीडियो मिलने पर एएसपी ट्रैफिक ओम प्रकाश शर्मा ने बाइकर्स की तलाश कर उसे दबोचने के निर्देश दिए थे।

Read more :करण जौहर की अगली फिल्म ‘किल’ के हीरो बने लक्ष्य लालवानी

थाना प्रभारी यातायात भनपुरी अनिष सारथी और उनकी टीम को उस बाइकर्स के वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके घर का पता  लगाया गया। बहुत तलाश के बाद बाइकर्स मुकेश चंद्राकर उर्फ मुक्कु हाथ लगा। वह रांवाभाठा में आटो पार्ट्स की दुकान में सेल्समेंन का काम करता है। इंस्टाग्राम पर उसने ‘मुक्कु‘100’’ नाम से आइडी बना रखा है।

**स्टंट करने के वजह **

पूछताछ में खुद कि पहचान बनाने के लिए उसने अपनी केटीएम बाइक सीजी 04 एनडी. 3569 से राजधानी रायपुर की सड़कों पर स्टंट  प्रदर्शन करके वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करना बताया। मुक्कु के अनुसार वह स्टंटबाजी का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करके अच्छा खासा पैसा भी कमा लेता है। इंस्टाग्राम में इसके 25,000 फालोवर्स है। इन्होने बताया कि और भी बहुत सारी कंपनियों ने अपना एप्लीकेशन प्रमोट करने के लिए उसे पैसे का आफर कर रहे है, जिससे अतिरिक्त कमाई भी हो रही है

Read more:जस्टिन की 2500 करोड़ है नेटवर्थ अम्बानी परिवार में करेंगे परफॉर्म

बाइकर्स को परिजनों के सामने गुरजीत सिंह ने दी समझाइश
कार्रवाई के दौरान बाइकर्स मुकेश चंद्राकर उर्फ मुक्कु को उसके स्वजनों के सामने डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह समझाइश दी कि बाइक पर स्टंट करना खतरनाक है। ऐसा करने से खुद और दूसरे वाहन चालक की जान भी जा सकती है।

**मुकेश चंद्राकर द्वारा लिए गये संकल्प** 

 Cg News:  खुद  कि पहचना बनाने के  लिए अपनी जान खतरे में डालना बेवकूफी है,। मुकेश चंद्राकर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में दोबारा कभी बाइक स्टंट नही करने का सम्पूर्ण संकल्प लिया और दूसरे वाहन चालकों को भी बाइक स्टंट नही करने की अपील की।

 

Related Articles

Back to top button