"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Cg News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने बताया ऐसा रहेगा हाल
छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Cg News: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने बताया ऐसा रहेगा हाल

Cg News रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों मानसून ने दस्तक दी थी और अब मानसून पूरे प्रदेश में सक्रीय हो गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खील उठे हैं और वे अपने खेती के काम में जुट गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश मे हो रही बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में आई गिरावट के चलते प्रदेश की जनता को अब भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है।

Read more : स्पोर्ट्स बाइक्स को पानी पिलाएगा Royal Enfield Classic का नया लुक,देखे कमाल धमाल फीचर्स की माया

इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा
Cg News : मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज दिन भर घने बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही राजधानी रायपुर में हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने दंतेवाड़ा, जगदलपुर, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव, बलौदाबजार, बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग समेत अन्य जिलों के लिए भारी का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जाकररी के अनुसार कल प्रदेश का सबसे अधिकतम तापमान वाला जिला बलरामपुर-रामानुजगंज रहा। बलरामपुर-रामानुजगंज में कल 36.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

 

 

 

Related Articles

Back to top button