Govinda Meet PM Modi: गोविंदा ने की PM मोदी से मुलाकात, कहा-‘मेरे लिए सम्मान की बात थी’

Govinda Meet PM Modi : बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 रहे गोविंदा अब राजनीति से जुड़ गए हैं। शिवसेना में शामिल होने के बाद एक्टर बड़ी राजनीतिक हस्तियों से मुलाकात करने में लगे हैं। गोविंदा ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें दोनों सफेद कुर्ता पहने हुए एक-दूसरे से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। गोविंदा ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “मुंबई में कैंपेन के दौरान भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात थी।”
एकनाथ शिंदे का किया था धन्यवाद
बता दें कि गोविंदा ने इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह के साथ फोटो पोस्ट की थी। मोदी और शाह दोनों से मुलाकात को गोविंदा ने अपना सौभाग्य बताया था। वहीं कांग्रेस से सांसद रहे गोविंदा ने 28 मार्च 2024 को एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए थे। शिवसेना की सदस्यता लेने के बाद उन्होंने एकनाथ शिंदे का धन्यवाद किया था।
Govinda Meet PM Modi: वहीं इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। हीरो नंबर 1 रहे गोविंदा, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों को जीता है, अब राजनीति में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी से उनकी यह मुलाकात राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गई है।