Cg News: मॉर्निंग वॉक पर निकले पति पत्नी को ट्रैक्टर ने कुचला, दोनों की हुई मौत

Cg News भिलाई 22 मई 2024। आज सुबह-सुबह हुए एक सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई, वहीं साथ में चल रहे एक बच्चे की जान बाल बाल बच गई।घटना भिलाई के नंदनी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। अपने 10 साल के नाती के साथ पति-पत्नी सुबह-सुबह टहलने के लिए निकले हुए थे, इसी दौरान ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया। हालांकि इस घटना में नाती बाल-बाल बच गया।
घटना के बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि घटना नंदिनी थाना अंतर्गत सुबह करीब 5:00 बजे की है। जहां पति पत्नी टहलने के लिए निकले हुए थे, उनके साथ उनका 10 साल का एक नाती भी था। इसी दौरान दोनों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया।
Cg News घटनास्थल बस स्टैंड बाईपास अहिवारा का है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।आरोपी की तलाश में नंदिनी पुलिस जुटी है।