मनोरंजन

संजय लीला ने बांधे अपने मित्र की तारीफों के पुल, जानिए नाम और क्या कहा अपने खास दोस्त के बारे में

नमस्कार दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि संजय लीला भंसाली के बहुत ही कम दोस्त हैं लेकिन आपको बता दे कि सलमान खान उन खास दोस्तों में से एक है. दोस्तों इन दोनों की दोस्ती काफी गहरी है और कुछ वक्त पहले खबरों के अनुसार सलमान खान भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह से क्रिएटिव डिफरेंट की वजह से अलग होगा. उसे वक्त लोग ऐसा सोच रहे थे कि सलमान खान और संजय लीला के बीच की दोस्ती में दरार आ चुकी है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है. सलमान खान हीरा मंडी के प्रीमियर में पहुंचे थे और अब एक इंटरव्यू के अनुसार ऐसा बताया कि सलमान खान हमेशा उनका हाल-चाल जानते रहते हैं.

यह भी पढ़े :Royal Enfield के दीवाने अपना दिल धाम के रखे ,क्योंकि सबके दिलो पर राज करने जल्द एंट्री लेंगी Royal Enfield Guerrilla 450

दोस्तों आपको बता दे कि संजय लीला भंसाली अपने एक्टर्स को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं लेकिन सलमान खान की खास तौर पर तारीख करी जाती है. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के अनुसार ऐसा बताया गया कि मुझे अपने एक्टर से बहुत प्यार है और मैं मानता हूं कि एक्टर से अपना रिश्ता दोस्ती का होना जरूरी है. इसलिए संजय लीला भंसाली बोले कि मैं अपने एक्टर से बहुत प्यार करता हूं जो कि किरदार गड़ा है उससे प्यार होना जरूरी है.

संजय लीला ने बांधे अपने मित्र की तारीफों के पुल, जानिए नाम और क्या कहा अपने खास दोस्त के बारे में

आगे भंसाली के द्वारा बताया गया कि सिर्फ एक इंसान जिसे मेरी आज भी दोस्ती है वह है सलमान खान. यह मेरे बहुत ही खास दोस्त है और भले ही इंशा अल्लाह नहीं बनी वह मेरे साथ खड़े रहे. सलमान भाई आज भी मुझे फोन करते हैं और मेरी चिंता करते हैं. उनका फोन 3 महीना में आता है तो कभी 5 महीना में आता है लेकिन आता जरूर है और मेरी फिल्मों की परवाह नहीं बल्कि मेरी फिक्र करते हैं.

यह भी पढ़े :Royal Enfield के दीवाने अपना दिल धाम के रखे ,क्योंकि सबके दिलो पर राज करने जल्द एंट्री लेंगी Royal Enfield Guerrilla 450

दोस्तों आगे भंसाली ने कहा कि हम दोनों के बीच काम में भले ही कोई तालमेल नहीं हो लेकिन एक महीने बाद सलमान उनको फोन जरूर करते हैं और वह दोनों लंबे समय तक बातें करते हैं. सलमान भाई संजय लीला का एकमात्र ऐसा दोस्त है जीने पाकर वह अपने आप को खुश किस्मत मानते हैं. मैं बताते हैं कि सलमान भाई को जब भी समय मिलता है वह मुझसे बात करते हैं और 6 महीने के अंदर तो वह मुझे कॉल करते ही है. इसलिए यहां मेरे बहुत ही खास दोस्त है और मैं इन्हें कभी नहीं भूल सकता.

Related Articles

Back to top button