TMKOC के सारे फैंस को फिर लगेगा बड़ा झटका…..दया बेन की जगह आएगी नयी कलाकार
TMKOC के सारे फैंस को फिर लगेगा बड़ा झटका…..दया बेन की जगह आएगी नयी कलाकार , दोस्तों आप सभी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के बारे में तो जानते ही होंगे. दोस्तों यह एक ऐसा शो है जिससे बच्चों से लेकर बोर हो तक सभी के द्वारा देखा और पसंद किया जाता है. इसमें आपको भर भर के ड्रामा और आदर्शवादी परिचय देखने को मिल जाते हैं. इससे कई लोगों को बड़ी-बड़ी सीख मिलती है और इंटरटेनमेंट के लिए तो यह सबसे बढ़िया जरिया है. लेकिन दोस्तों कुछ समय से इस शो की इमेज डाउन होते चली जा रही है. क्योंकि इसके सारे पुराने कलाकार इसे छोड़कर जा रहे हैं. अब इस शो से लोगों का वह अटैचमेंट नहीं हो पा रहा है जो कि पुराने कलाकारों के साथ था. इसलिए इस शो को अब बहुत कम लोग देखना पसंद कर रहे हैं और इसके सारे पुराने एपिसोड ही देख रहे हैं.
also read:बॉलिवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत हसीना दीपिका पादुकोण बनेगी एक बच्चे की माँ, बेबी बंप की फोटोज हुई लीक
दोस्तों टीवी का पॉपुलर तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दया बेन को तो आप जानते ही हैं जो कि लंबे समय से गायब है. दिशा वकानी जोकि जेठालाल की पत्नी की भूमिका निभाती है वह 2017 से ही इस शो को छोड़कर चली गई थी. लोग आज भी उनका बहुत इंतजार कर रहे हैं लेकिन आपको बता दे की 100 की पूर्व कलाकार जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल की एक पुरानी क्लिप वायरल हो रही है जिसमें कि वह बता रही है कि वो शो में दया का किरदार निभाने वाली है.
TMKOC के सारे फैंस को फिर लगेगा बड़ा झटका…..दया बेन की जगह आएगी नयी कलाकार
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उसे वायरल वीडियो में वहां रहती है कि वह हंड्रेड परसेंट दया है. एक बेचारी लड़की को तो मालूम है कि 3 साल का उसका ऑडिशन ले रहे हैं और उसे दिल्ली बुलाते हैं. हमारे हिसाब से वह लगभग 28 से 29 साल की है और बहुत आगे गैप लिखने के कारण उसका इंटरव्यू नहीं हो पा रहा है. इसका चेहरा भले ही थोड़ा अलग है लेकिन तैयारी होगी तो अपने आंख बंद की तो आपको फर्क ही नहीं पता लग सकता.
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की दिशा की 2008 से तारक मेहता के शो में अपना किरदार निभा रही थी और उन्होंने सितंबर 2017 में यहां से लीव ले ली. उनके धारा कहां गया था कि वह 5 महीने के बाद वापस आएगी फिर 2017 नवंबर में दिशा ने एक बेटी को जन्म दिया लेकिन इसरो को छोड़े हुए उन्हें पूरे 7 साल हो गए. इनके बंद कई सारे कलाकार इस शो को छोड़कर जाने लगे जैसे भव्य गांधी और शैलेश लोढ़ा के साथ जेनिफर मिस्त्री बंसी वाला. साथी अब राज अनादकट मैं भी इस शो को छोड़ दिया है जो की टप्पू की भूमिका निभा रहे थे.