Cg News: प्रेमिका ने नहीं की शादी तो प्रेमी ने उठाया ऐसा कदम की अब पुलिस ने युवक को भेजा जेल
Cg News प्रेमिका का शादी न करना प्रेमी को इतना बुरा लग गया कि उसने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से प्रेमिका के होने वाले पति को उसकी अश्लील क्लीप भेज दी. इसके बाद बवाल मचा, लेकिन अब आरोपी पूर्व प्रेमी को कवर्धा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा मामला कवर्धा के कुण्डा थानाक्षेत्र का है. आरोपी का नाम बीर सिंह गेदलें है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास वीडियो होने की जानकारी पीड़िता के परिजनों को भी थी, उन्होंने आरोपी को समझाईश दी कि वे पीड़िता से कोई सम्पर्क ना रखे और वीडियो डिलीट कर दें. आरोपी प्रेमी ने पीड़िता को धमकी दी थी कि यदि उसने उक्त घटना के बारे में पुलिस को बताया तो वो उसे जान से मार देगा.
Cg News पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ धारा 534,506, बी, 509 ख भादवि 67, 67 ए सूचना प्रोद्यागिकी अधिनियम 2000 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है.