रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Raigarh News: रायगढ़ पुलिस के कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, यहां लगी है गोली, रेफर किया गया बिलासपुर, रायगढ़ SP ने कहा….

Raigarh News रायगढ़: कोतवाली थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ पुलिसकर्मी के आरक्षक बेटे ने खुद को गोली मार कर आत्मघाती कदम उठाया है। लोगों ने उसे हॉस्पिटल पहुँचाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कोतवाली पुलिस को मौके से एक सुसाईड नोट भी मिला है। पुलिस ने मकान को लॉक कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार करीब 12 बजे चांदमारी इलाके में हड़कम्प मच गया जब जुटमिल थाना में पदस्थ सन्नी मालाकार ने अपने मकान में खुद के रायफल से सीने पर गोली दाग आत्महत्या का प्रयास किया। गोली की आवाज सुनते ही इलाके में सनसनी मच गई। मोहल्ले में लोगों का हुजूम लग गया। आनन-फानन में पड़ोसियों ने खून से लथपथ आरक्षक को मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती पहुँचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक है।
Raigarh News बता दें कि वर्तमान में सन्नी की ड्यूटी एसपी बंगले में थी। आरक्षक के आत्मघाती कदम की सूचना पाते ही एसपी दिव्यांग पटेल मातहत अफसरों के साथ मेट्रो हॉस्पिटल पहुंचे। चूंकि, आरक्षक की हालत बेहद गम्भीर है इसलिए उसे बेहतर उपचार हेतु बिलासपुर रेफर किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाईड नोट बरामद हुआ है जिसमें आरक्षक ने आत्मघाती कदम उठाने का कारण घरेलू कलह लिखा है। बहरहाल कोतवाली पुलिस ने मकान को लॉक कर घटना की विवेचना शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button