अन्य खबर

Summer Vacation : गर्मियों की छुट्टियों में दोस्तों और फैमिली संग घूमने के लिए ये जगह है सबसे बेस्ट ,पढ़े पूरी खबर 

Summer Vacation : गर्मियों की छुट्टियों में दोस्तों और फैमिली संग घूमने के लिए ये जगह है सबसे बेस्ट ,पढ़े पूरी खबर 

Summer Vacation : गर्मियों की छुट्टियों में दोस्तों और फैमिली संग घूमने के लिए ये जगह है सबसे बेस्ट ,पढ़े पूरी खबर   दोस्तों के साथ हॉलिडे के लिए कोई बेहतर जगह सर्च करे है ,तो आज हम आपको बताये सुरु velly के बारे में जो बेहद खूबसूरत जगह है ,यह गर्मियों के लिए सबसे बेस्ट जगह है ,जहां आप यह की हसीं वादियों के बीच अधिक इन्जॉय कर सकेंगे और यह की खूबसूरती देख पिघल जाओगे।

Summer Vacation : गर्मियों की छुट्टियों में दोस्तों और फैमिली संग घूमने के लिए ये जगह है सबसे बेस्ट ,पढ़े पूरी खबर

अप्रैल और मई की तेज गर्मी से हर कोई परेशान रहता है और ऐसे में कहि घूमने का अच्छा प्लान भी नहीं बना पाते है।अब जून और जुलाई की आने वाली गर्मियों से सबका हाल बेहाल होने वाला है। गर्मी से परेशांन होकर लोग कहि बहार जाने की प्लानिंग बनाते है जैसे -हिल्स स्टेशन ,वाटर पार्क और कई जगह लेकिन इस बार कुछ हटकर प्लान करे।

गर्मी में ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने आप हिल स्टेशन जैसी जगहों पर जाकर अपना समर वेकेशन का अच्छी तरह लुफ्त उठा सकेंगे ,जो  मनमोहक घाटियों और मन को शांती महसूस होती है।

सुरु वैली

हिमालय की हसीन वादियों में एक से एक खूबसूरत और मनमोहक घाटियां सुरु वैली हैं, आप गर्मियों में दोस्तों के संग यहां शानदार मस्ती और धमाल कर सकेंगे।  सुरु वैली की खासियत यह है की यह मनमोहक और अद्भुत घाटी है जो की भारत के प्रान्त में मौजूद है। सुरु वैली हिमालय की हसीन वादियों में मौजूद केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में स्थित है। इसका नाम घाटी में बहने वाली सुरु नदी पर रखा गया है। इसकी दुरी कारगिल से करीब 92 किमी, सोनमर्ग से करीब 184 किमी और लद्दाख से 311 किमी तक है।

पता

सुरु वैली के पास लेह एयरपोर्ट है। जहा आप एयरपोर्ट से आप टैक्सी, कैब या बाइक रेंट पर लेकर सुरु घाटी घूम सकते हैं। इसके अलावा सबसे पास में जम्मू रेलवे स्टेशन है। रेलवे स्टेशन से बस लेकर सुरु वैली पहुंच सकते हैं। जम्मू रेलवे स्टेशन से सुरु की दूरी करीब 540 किमी है, और लेह एयरपोर्ट से सुरु वैली की दूरी करीब 200 किमी है। साथ ही कारगिल से करीब 92 किमी और सोनमर्ग से करीब 184 किमी तक दूर है।

Summer Vacation : गर्मियों की छुट्टियों में दोस्तों और फैमिली संग घूमने के लिए ये जगह है सबसे बेस्ट ,पढ़े पूरी खबर

खासियत

सुरु वैली की खासियत यह भी है की यह समुद्र तल करीब 8 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद  वैली पर्यटकों के लिए हसीन और मनमोहित नजारा है। सुरु घाटी प्रकृति का एक नायब तोहफा है, बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान और झील-झरने इस घाटी की खूबसूरती को और हसीं कर देती है। शांत वातावरण और अद्भुत नजारे चंद मिनटों में मन मोह लेंने वाले है।

रात के समय जब आकाश में तारे टिमटिमाते हैं, तो सिर्फ और सिर्फ आकाश में ही देखने का मन करता है। इसके अलावा यहां तिब्बती समुदाय के लोगों को भी करीब से देख सकते हैं।

यह भी पढ़े : देखिये किन राशियों के जातको पर होंगी हनुमान जी की कृपा दृष्टि ,इन मंत्रो का करे जाप

 

Related Articles

Back to top button