Best Induction Stove : फिलिप्स और प्रेस्टीज जैसे टॉप ब्रांड का इंडक्शन चूल्हा ख़रीदे अब किफायती दामों पर
Best Induction Stove : फिलिप्स और प्रेस्टीज जैसे टॉप ब्रांड का इंडक्शन चूल्हा ख़रीदे अब किफायती दामों पर

Best Induction Stove : फिलिप्स और प्रेस्टीज जैसे टॉप ब्रांड का इंडक्शन चूल्हा ख़रीदे अब किफायती दामों पर अब खाना बनाना होगा और भी आसान बेस्ट इंडक्शन चुलके के साथ जिसमे खाना जल्दी और अच्छी तरह से पक जाता है। इसमें बिजली का कम उपयोग होता है और यह बिजली की बचत करता है।
Best Induction Stove : फिलिप्स और प्रेस्टीज जैसे टॉप ब्रांड का इंडक्शन चूल्हा ख़रीदे अब किफायती दामों पर
एक नया इंडक्शन चूल्हा लेने से पहले अगर उसके बारे में जानना चाहते है ,तो हम आपके साथ शेयर करेंगे कुछ बेस्ट क्वालिटी के इंडक्शन चूल्हा जो आपको आपके बजट में मिल जायेगे फिलिप्स, प्रेस्टीज जैसे टॉप ब्रांड के इंडक्शन इनकी खास बात ये है की इसमें नॉर्मल स्टोव से जल्दी खाना पकता है ।इंडक्शन कुकटॉप में कम ऊर्जा का इस्तेमाल होता है।
टॉप क्वालिटी का इंडक्शन चूल्हा इस्तेमाल करने से खाना आसान हो जाता है ,जिसमे समय की बचत होती है और खाना स्वादिस्ट बनता है।इस इंडक्शन कुकटॉप में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक साइकिल है, जो तेजी से काम करता है और कुकिंग प्रोसेस को आसान करता है। यह Induction Cooktops सेफ है इससे बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी खतरा कम रहता है।
फिलिप्स इंडक्शन कुकटॉप
फिलिप्स के 2100 वॉट की क्षमता वाला यह कुकटॉप टच सेंसर के साथ देखने को मिल जायेगा।जिसमे 10 प्रीसेट मेन्यू शामिल किये है , जिसे फुड इंग्रीडिएंट्स के हिसाब से आसानी से सेलेक्ट कर सकेंगे। इस Induction Chulha में 24 घंटे का प्रीसेट टाइमर फंक्शन भी है।जो ऑटोमेटिक कम और ज्यादा कर सकगे। इसके कीमत की बात करे तो यह आपको 2,999रूपये तक की कीमत पर मिल जायेगा।
इस इंडक्शन चूल्हा में हाई क्वालिटी के क्रिस्टल ग्लास पैनल आता है यह दिखने में भी ग्लॉसी और शाइनी होते है। ऑटो स्विच ऑफ फीचर्स की मदद से यह इंडक्शन कुकटॉप ऑटोमेटिकली बंद हो जाता है।
प्रेस्टीज इंडक्शन PIC 6 .1 कुकटॉप
इस प्रेस्टीज इंडक्शन की कीमत 3,499रूपये तक है ,इस प्रेस्टीज इंडक्शन में आपको बिल्ट इन इंडियन मैन्यूज देखने को मिल जाएंगे। इसमें ये आपको कुकिंग के दौरान काफी मददगार होता है। Induction Cooktops में 2 हीटिंग एलिमेंट दिया गया है ,और यह ब्लैक कलर में आने वाला इंडक्शन स्टोव 2200 वॉट के साथ आता है ।
स्लीक डिजाइन के इस इंडक्शन स्टोव में फेदर टच बटन दिया गया है। जिसकी वजह से इंडक्शन चूल्हा ऑटोमेटिक व्हीशल काउंटर के साथ काम करता है और ऑटोमेटिक बंद हो जाता है।इसमें खाना जल्दी पक जाता है।