बिजनेस

इस किस्म की भैंस का पालन करके बन जाओगे लखपति, रोजाना मिलेगा 30 लीटर दूध

जो भी किसान भाई खेती करते है वो मुर्रा भैंस से अवश्य ही परिचित होंगे.ये एक इसी किस्म की भैंस है जो की आपको एक दिन में बड़ी आसानी से 30 लीटर तक दूध दे देती है.यही वजह है की आपको बाजार में इस भाई की कीमत बहुत अधिक मिलती है.ये भैंस मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा की है और यही से मुर्रा भैंस पूरे भारत देश में फैली है.अगर आप भी अपना दूध का व्यवसाय करना चाहते है तो आपके लिए मुर्रा भैंस सबसे सही विकल्प है. इस किस्म की भैंस आपको बड़ी आसानी से लखपति बन सकती है.ये आपको बहुत अच्छा मुनाफा देगी.आइए इसके बारे में विस्तृत जाने-

Read Also: महिंद्रा थार के पशीने छुड़ाने आ गई है Jeep की मिनी एसयूवी, दमदार ऑफ-रोड फीचर्स के साथ

यहां होता है सबसे ज्यादा पालन

अगर आप भी अपना कोई छोटा मोटा बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप भी डेयरी फार्म का बिजनेस शुरू कर सकते है.इस बिजनेस में आपका साथ देगी मुर्रा भैंस जो की आपको बड़ी आसानी से एक दिन में 30 लीटर दूध दे देती है. आपको बता दे की मुर्रा भैंस का दूध सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है क्योंकि ये बहुत गाढ़ा होता है. हरियाणा में इस भैंस को भिवानी , हिसार , रोहतक , जिंद , झझर, फतेहाबाद और गुड़गांव जिलों में सबसे ज्यादा पाला जाता है.इसके अलावा दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब एवं राजस्थान में भी इसका काफी पालन होता है.

इस किस्म की भैंस का पालन करके बन जाओगे लखपति, रोजाना मिलेगा 30 लीटर दूध

ऐसे करें पहचान

अगर आप भी इस किस्म की भैंस पालना चाहते है तो आप इस तरीके से इस भैंस की पहचान कर सकते है.आपको बता दे की इस भैंस के सींग जलेबी की तरह घुमावदार होते हैं.ये काले रंग की होती है और इसका सिर छोटा तथा पूंछ लंबी होती है.इस भैंस के सर, पूंछ तथा पैरों पर सुनहरे रंग के बाल होते हैं.यह दुनिया की सबसे दुधारू भैंस मानी जाती है और ये आपको भारत के लगभग हर हिस्से में मिल जायेगी.इसके गर्भाधान की अवधि 310 दिन की होती है और यदि इसकी अच्छे देखभाल की जाए तो यह प्रतिदिन 20 से 30 लीटर दूध प्रदान करती है. यही कारण है की इस भैंस की डिमांड हमेशा बनी रहती है.

जान लें कीमत

मुर्रा भाई को सबसे उन्नत भैंस माना जाता है क्योंकि बाकी भैसो की तुलना में इसके दूध उत्पादन की क्षमता बहुत अधिक होती है.इसलिए जो भी लोग दूध का व्यापार करते है उनकी पहली पसंद मुर्रा भैंस होती है.जिससे की लोगो को दूध के व्यापार में ज्यादा मुनाफा होता है.यदि आप इसे खरीदना चाहते है तो आपको बता दे की अधिक दूध क्षमता के कारण यह भैंस काफी ज्यादा दामों में बिकती है. बता दें की इसकी कीमत 50 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की होती है.

Related Articles

Back to top button