Cg News: छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में पारा 38 पार,अब और बढ़ेगा दिन का तापमान
Cg News छत्तीसगढ़ में आज मौसम साफ रहेगा। प्रदेश के 5 जिलों में अधिकतम पारा 38 डिग्री के पार पहुंच गया है। 24 घंटे के बाद तापमान में और बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया गया है। राजनांदगांव रविवार को सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 41 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 24 घंटे तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। पिछले 24 घंटे में जशपुर में 9.2 मिली मीटर, बिलासपुर में 7.8 मिली मीटर, कोरिया में 7.2 मिली मीटर, सूरजपुर में 7 मिली मीटर और बलौदा बाजार में 2 मिली मीटर बारिश भी रिकॉर्ड की गई। वहीं, सबसे कम रात का पारा 18.7 सोनहत में दर्ज किया गया।
बढ़ेगा दिन का तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, बलौदा बाजार में अधिकतम तापमान 39 डिग्री से 41 डिग्री रहेगा। आज रायपुर में हल्के बादल छाए रहने के आसार हैं। रायपुर में अधिकतम 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है।
5 जिलों में तापमान 38 डिग्री के पार
Cg News प्रदेश के 5 जिलों का अधिकतम तापमान 38 डिग्री के पार चला गया है। राजनांदगांव में 41 डिग्री, रायपुर में 38.8 डिग्री, बीजापुर में 38.6 डिग्री, दंतेवाड़ा 38.4, दुर्ग में 38.6 डिग्री अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।