Raigarh News: बारातियों से भरा मालवाहक पलटा, दो दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल,9 को गंभीर चोट
Raigarh News बुधवार सुबह बारातियों से भरा मालवाहक पलट गया। इससे वाहन में सवार दो दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गए हैं। इनमें से पांच की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
बुधवार की सुबह चीतापाली से पिकअप में सवार होकर 40 से अधिक ग्रामीण जामपाली बारात जा रहे थे। मालवाहक बनहर मोड़ के पास पहुंचा था, तभी रफ्तार अधिक होने के कारण बेकाबू होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया। हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र छाल भेजा गया। नौ लोगों को गंभीर चोट बताई जा रही है। इन लोगों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही छाल पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Raigarh News छाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. पैकरा ने बताया कि मालवाहक पलटने की घटना में 18 घायल हुए हैं। पांच लोगों को रायगढ़ मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। छाल थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने बताया कि सुबह बनहर के पास एक बाराती गाड़ी पलटी है। इसमें से तीन लोगों को अधिक चोट आई है। उन्हें रायगढ़ रेफर किया गया है। पिकअप मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।