इस होली के त्यौहार पे बनाये ये खूबसूरत रंगोली डिज़ाइन
इस होली के त्यौहार पे बनाये ये खूबसूरत रंगोली डिज़ाइन
इस होली के त्यौहार पे बनाये ये खूबसूरत रंगोली डिज़ाइन होली का त्यौहार मतलब रंगो का और खुशहाली का त्यौहार जो बहुत ख़ुशी से मनाया जाता है तो इसमें घर की रौनक बढ़ने के लिए रंग बिरंगी रंगो से बनाये ये खूबसूरत रंगोली जिससे आपके आँगन में रौनक आ जाएगी और घर हरा भरा लगेगा।
यह भी पढ़े :कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी, 7 राज्यों के 56 नाम
इस होली के त्यौहार पे बनाये ये खूबसूरत रंगोली डिज़ाइन
त्यौहारों में घर की रौनक बढ़ाने के लिए रंग बिरंगी रंगोली बनाये जिससे आपके घर की खुशिया दो गुनी हो जाएगी ,हमारे हिन्दू धर्म में हर त्यौहार पे रंगोली बड़े ख़ुशी से बनाते है ,आप इसे बोतल माचिस की तीली या चम्मच की सहायता से भी बना सकते है।जिससे रंगोली क्लीन बनती है और ख़राब भी नहीं होती।
इसमें आप एक राउंड बनाकर उसमे होलिका दहन का डिज़ाइन बनाकर उसमे आग और लकड़ियों को अच्छे से कलर करे और बहार की तरफ वाइट रंगोली से बॉर्डर को कवर करे। और आस पास रंग बिखेर दे जो अट्रैक्टिव लगेगी। इस डिज़ाइन में आप मीचिस की तिलिया जलाकर भी होलिका दहन मना सकते है।
इस होली के त्यौहार पे बनाये ये खूबसूरत रंगोली डिज़ाइन
आप एक पिचकारी बनाकर उसमे क्रॉस या लाइनिंग डिज़ाइन बनाकर पिचकारी के आसपास अलग- अलग कलर को डॉट -डॉट या थोड़ा कलर को फैलाकर इसे गुलाल की तरह उड़ा सकते है जो काफी सिंपल और सुन्दर लगेगी। और यह जल्दी और आसानी से बन जाएगी।
इसके अलावा आप फ्लावर या राउंड पीकॉक वाली डिज़ाइन भी बना सकते है जो देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। और इसके आस पास दिये और फूल लगाकर इसे और सुन्दर बना सकते है।