टैक्स-छूट के लिए 31 मार्च तक PPF में करें निवेश,यहां जानें इससे जुड़ी 5 खास बातें
Invest in PPF till 31st March for tax exemption, know 5 special things related to it here
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट करने के लिए अब 15 दिन से भी कम का समय बचा है। आपको 31 मार्च 2024 तक ये काम करना है। अगर आप सेफ इन्वेस्टमेंट के साथ टैक्स भी बचाना चाहते हैं तो पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) स्कीम में निवेश कर सकते हैं।
PPF अकाउंट पर इस समय 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा PPF अकाउंट पर आपको लोन की सुविधा भी मिलती है। हम आपको ऐसी ही 7 खास बातों के बारे में बता रहे हैं। ताकि आप भी इस स्कीम में निवेश करके लाभ कमा सकें…
1. सरकारी सुरक्षा की गारंटी
PPF को सीधे केंद्र सरकार रेगुलेट करती है और इस ब्याज भी सरकार ही तय करती है। इसलिए स्कीम में निवेश पर सुरक्षा की पूरी गारंटी होती है। अगर आप टैक्स छूट और अच्छे रिटर्न वाले निवेश की तलाश में हैं तो PPF में निवेश बेस्ट है। PPF से ज्यादा रिटर्न सिर्फ सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटीजन स्कीम में मिलता है। लेकिन, इसमें सभी निवेश नहीं कर सकते।
2. मिलता है टैक्स छूट का लाभ
PPF में निवेश EEE की कैटेगिरी में आता है। यानी योजना में किए गए पूरे निवेश पर आपको टैक्स छूट का लाभ मिलता है। साथ ही इस योजना में निवेश से मिलने वाले ब्याज और निवेश की संपूर्ण राशि पर भी किसी तरह का टैक्स नहीं देना होता। मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी कोई टैक्स नहीं देना होता।
3. PPF अकाउंट पर मिलती है लोन की सुविधा
PPF अकाउंट में जमा पर आप लोन भी ले सकते हैं। आपने जिस वित्त वर्ष में PPF अकाउंट खुलवाया है, उस वित्त वर्ष की समाप्ति के एक वित्त वर्ष बाद से लेकर पांचवें वित्त वर्ष की समाप्ति तक आप PPF से लोन लेने के हकदार हैं।
अगर आपने जनवरी 2019 में PPF अकाउंट खुलवाया है तो आप 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2024 तक लोन ले सकते हैं। जमा पर अधिकतम 25% का लोन ले सकते हैं। लोन के लिए प्रभावी ब्याज दर PPF पर मिल रहे ब्याज से केवल 1% ज्यादा रहती है। ब्याज को दो मंथली इंस्टॉलमेंट या एकमुश्त चुकाया जा सकता है।
टैक्स-छूट के लिए 31 मार्च तक PPF में करें निवेश,यहां जानें इससे जुड़ी 5 खास बातें
4. जितना चाहें उतनी लंबी अवधि के लिए कर सकते हैं निवेश
PPF खाते का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है। लेकिन आप इसे जितना चाहे आगे बढ़ा सकते हैं। अगर पैसे की जरूरत तुरंत नहीं है तो अकाउंट होल्डर मैच्योरिटी के बाद आप अपना अकाउंट आगे बढ़ा सकते हैं। इससे आपको बढ़ा फंड तैयार करने में मदद मिलेगी।
5. स्कीम को चलाना है आसान
इस स्कीम में आपको एक साल में मिनिमम 500 रुपए निवेश करने होते हैं। यानी अगर किसी साल में आप पर पैसों की तंगी है। वहीं इसमें एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं। एक वित्त वर्ष में अधिकतम 12 किस्तों में पैसा जमा कर सकते हैं। इसमें अभी 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है।
6. बच्चे के नाम पर भी खुलवा सकते हैं अकाउंट
कोई भी व्यक्ति किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपने नाम पर यह अकाउंट खोल सकता है। इसके अलावा नाबालिग की तरफ से किसी और व्यक्ति द्वारा भी से खाता खोला जा सकता है। एक अभिभावक (गार्जियन) एक ही बच्चे के नाम पर PPF खाता खोल सकता है।
टैक्स-छूट के लिए 31 मार्च तक PPF में करें निवेश,यहां जानें इससे जुड़ी 5 खास बातें
7. आसानी से तैयार होगा बड़ा फंड
इस स्कीम के जरिए अगर आप हर महीने 1 हजार रुपए निवेश करते हैं तो आपको 15 साल बाद 3 लाख 18 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं अगर 2 हजार रुपए महीना निवेश करते हैं तो आपको 15 साल बाद 6 लाख 37 हजार रुपए मिलेंगे।
कहां खुलवा सकते हैं PPF अकाउंट?
एक पीपीएफ खाता किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपने नाम से और नाबालिग की तरफ से किसी और व्यक्ति द्वारा खोला जा सकता है। हालांकि, नियमों के अनुसार, एक हिंदू अविभाजित परिवार(HUF) के नाम पर एक से ज्यादा पीपीएफ खाता नहीं खोला जा सकता है।