Raigarh News वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने दी उर्दना से कृष्णापुर-खैरपुर तक 3.40 किमी सड़क निर्माण की स्वीकृति
Finance Minister and Raigarh MLA OP Chaudhary approved the construction of 3.40 km road from Urdana to Krishnapur-Khairpur.

Raigarh News रायगढ़, 14 मार्च 2024/ छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री एवं रायगढ़ विधायक श्री ओपी चौधरी ने स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए ग्राम उर्दना से कृष्णापुर-खैरपुर तक सड़क निर्माण को स्वीकृति प्रदान की है। 3.4 किमी लंबे इस सड़क के लिए वित्त मंत्री ने 22 करोड़ 45 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।
22 करोड़ 45 लाख की लागत से बनेगी सड़क, क्षेत्र को मिलेगी सुगम आवागमन की सुविधा
Raigarh News रायगढ़ के विकास और विकसित छत्तीसगढ़ के ध्येय के साथ काम कर रहे रायगढ़ विधायक एवं प्रदेश के वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी के इस पहल से स्थानीय लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी और व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने के साथ ही लोगों को अन्य गतिविधियों में भी सहूलियत होगी। इस सड़क की स्वीकृति प्रदान करने पर स्थानीय निवासियों ने वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी के प्रति विशेष रूप से आभार प्रकट किया है।



