CG NEWS: CM ने कलेक्टर-SP को दिखाए कड़े तेवर,कहा-“भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो खैर नहीं”

CG NEWS रायपुर 13 मार्च 2023। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कलेक्टर एसपी की कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं। इस कांफ्रेंस में चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी भी मौजूद है, साथ ही साथ आईजी और कमिश्नर भी कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े हुए हैं। कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कड़े तेवर दिखाये। उन्होंने कलेक्टरों को दो टूक कहा है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों के मुद्दे पर संजीदगी दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई के भी निर्देश उन्होंने दिए हैं।
वही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कड़े तेवर दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी जिले से अगर भ्रष्टाचार की शिकायत आती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदारियों पर कहा कि पुलिस और प्रशासन के कामों पर वो स्वयं नजर रख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर, एसपी को और अधिक मेहनत करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि नागरिकों के काम समय सीमा के भीतर होने चाहिए।
CG NEWS कलेक्टर एसपी की तारीफ जनता के द्वारा शासन तक पहुंचनी चाहिए, डीएमएफ का उपयोग क्षेत्र के विकास के लिए होना चाहिए, पहले डीएमएफ का बहुत दुरुपयोग हुआ है,डीएमएफ का दुरुपयोग होने पर सख्त कार्रवाई होगी।