गर्मियों के मौसम में तरबूज की खेती कर कमाए लाखो रूपये, इन बातो का रखना होगा ध्यान
गर्मियों के मौसम में तरबूज की खेती कर कमाए लाखो रूपये, इन बातो का रखना होगा ध्यान

गर्मियों के मौसम में तरबूज की खेती कर कमाए लाखो रूपये, इन बातो का रखना होगा ध्यान। किसान गर्मियों के मौसम में तरबजू की खेती कर 2गुना ज्यादा पैसा कमा सकते है।तरबूज पानी की कमी को दूर करता है ,और बॉडी को हैल्थी रखता है ,.किसान भाइयो को तरबूज की खेती कर अच्छी आमदनी होती है तरबूज की खेती की फसल जल्दी तैयार हो जाती है।इसके लिए दोमट ,व काली मिट्टी जैसे जगहों को उचित मन जाता है। आइये हमआपको बताते है की तरबूज की खेती किस तरह की जाती है –
यह भी पढ़े :Cg News: छत्तीसगढ़ में 16 से 18 मार्च तक बारिश की चेतावनी
तरबूज की खेती कर कमाए लाखो पैसा तक पैसा
पंजाब और राजस्थान ,महाराष्ट्र जैसे और कई राज्यों में की जाती है। एक हेक्टेयर में 600 क्विंटलतक लाभ होगा ,200 से 600 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन है।और इस फल का वजन 3 किलो से 9 किलो तक होता है। यह आपको अच्छी पैदावार देंगे जिससे आपको अच्छा मुनाफा होगा।इसकी इसकी खेती आधुनिक तरीके से की जाती है।
तरबूज की खेती करते समय रखे इन बातो का ध्यान
इस खेती के लिए तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच होता है।तरबूज की खेती मार्च और अप्रैल में की जाती है। इसे नदी,तालाब के पास की जमीन के पास की जाती है ,यह फसल दोमट व काली मिट्टी में की जाती है। ये फसल जल्दी तैयार हो जाती है। इसके खेती करने के लिए उस जमीं का PH लेवल लगभग 6 .5 व 7 तक होना चाहिए। इस फसल से आप लाखो तक पैसे कमा सकते है। गर्मियों में तरबूज खाना हर कोई पसंद करता है , यह पानी की कमी को पुर करता है।
तरबूज की खेती कर कमाए लाखो पैसा तक पैसा
यह फल मीठा होने के साथ साथ पानी की कमी को भी दूर करता है इसलिए इसे गर्मियों के दिनों के लिए सबसे अच्छा मन जाता है। इस फल के आधुनिक उत्पादन के साथ कम लागत में अच्छी कमाई भी होगी।
यह भी पढ़े :क्या गर्मियों में आपकी त्वचा भी हो जाती है रूखी और बेजान, तो लगाए ये नेचुरल चीजें



