Business

PM Kisan Yojana: इन किसानों की अटक सकती है 17वीं किस्त, चेक करें लिस्ट

PM Kisan Yojana : नई दिल्ली। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त जारी की थी। देश के लाखों किसानों के खाते में 2 हजार रुपए की 16वीं किस्त पहुंच चुकी है। हालांकि, कुछ किसान ऐसे भी हैं जिन्हें इस बार भी योजना की राशि नहीं मिली है। पीएम किसान योजना की वेबसाइट के मुताबिक, 18,831 किसान ऐसे हैं जिन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराया है। उन्हें 16वीं किस्त नहीं मिल सकी।

ऐसे में अगर निर्देशों को पूरा करने में वो असक्षम रहे तो फिर उन्‍हें 17वीं किस्‍त भी नहीं मिल पाएगी। ऐसे में इस किस्‍त को हासिल करने के लिए जरूरी है कि कुछ शर्तों को पूरा किया जाए। योजना से एक भी किसान वंचित ना रह जाएं, इसके लिए लगातार अधिकारियों की तरफ से उन्‍हें ई-केवाइसी और एनपीसीआई कराने के लिए लगातार कहा जा रहा है। इसके बावजूद किसान इसे नजरअंदाज कर रहे हैं। चलिए आज बताएंगे कि किन कारणों से आपकी पीएम किसान योजना की किस्त अटकी है।

पहला कारण
17वीं किस्त उन किसानों की अटक सकती है, जो तय समय के अंदर अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक नहीं करवाएंगे। नियमों के तहत इस काम को करवाना अनिवार्य है। इसलिए आप बैंक जाकर इस काम को करवाकर लाभ ले सकते हैं।

दूसरा कारण
जो किसान ई-केवाईसी नहीं करवाएंगे, वो भी किस्त के लाभ से वंचित रह जाएंगे। 16वीं किस्त में भी ई-केवाईसी न करवाने की वजह से एक बड़ी संख्या में किसान किस्त से वंचित रह गए। इसलिए नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर, योजना के पोर्टल pmkisan.gov.in से या बैंक जाकर ई-केवाईसी तय समय तक करवा लें।

तीसरा कारण
वे किसान भी 17वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं, जो भू-सत्यापन नहीं करवाएंगे। सरकार की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया था कि योजना से जुड़े प्रत्येक किसान को भू-सत्यापन करवाना अनिवार्य है। इसलिए किस्त का लाभ लेना है, तो इस काम को जल्द से जल्द करवा लें

PM Kisan Yojana ये भी हैं कुछ कारण
अगर आपके आवेदन फॉर्म में कोई गलती है।
अगर आप अपात्र घोषित होते हैं।
अगर आपके द्वारा दी गई बैंक खाते की जानकारी गलत है आदि तो भी आपकी किस्त अटक सकती है।

Related Articles

Back to top button