Cg News: छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्रियों के लिए GOOD NEWS! ये एक्सप्रेस ट्रेनें अब इन स्टेशनों पर भी रूकेगी, देखे लिस्ट
GOOD NEWS for train passengers of Chhattisgarh! These express trains will now stop at these stations also, see list

Cg News : रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा रेल मण्डल के अंतर्गत आने वाले शामगढ़ रेलवे स्टेशन में गाड़ी संख्या 20813/20814 पूरी-जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस का एवं सुवासरा रेलवे स्टेशन में गाड़ी संख्या 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दिनांक 09 मार्च, 2024 से प्रदान की जा रही है । इसी प्रकार उत्तर मध्य रेलवे के झाँसी रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले मुरेना रेलवे स्टेशन में 12807/12808 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दिनांक 07 मार्च, 2024 से प्रदान की जा रही है । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर छ: माह के लिए दिया जा रहा है ।
दिनांक 10 मार्च, 2024 से जोधपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस का शामगढ़ रेलवे स्टेशन में 00.33 बजे पहुचकर 00.35 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में दिनांक 15 मार्च, 2024 से पुरी रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20813 पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस का शामगढ़ रेलवे स्टेशन में 00.18 बजे पहुचकर 00.20 बजे रवाना होगी ।
Read more: Cg News: छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता के खिलाफ एक और FIR, जाने क्या है वजह
दिनांक 09 मार्च, 2024 से भगत की कोठी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस का सुवासरा रेलवे स्टेशन में 13.41 बजे पहुचकर 13.43 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में दिनांक 12 मार्च, 2024 से बिलासपुर रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस का सुवासरा रेलवे स्टेशन में 14.21 बजे पहुचकर 14.23 बजे रवाना होगी ।
Cg News दिनांक 05 मार्च, 2024 से विशाखापटनम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12807 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस का मुरेना रेलवे स्टेशन में 13.18 बजे पहुचकर 13.20 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में दिनांक 07 मार्च, 2024 से निज़ामुद्दीन रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस का मुरेना रेलवे स्टेशन में 10.38 बजे पहुचकर 10.40 बजे रवाना होगी ।