ऑटोमोबाइल

Brezza को कड़ी टक्कर देगा Venue का नया लुक, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Brezza को कड़ी टक्कर देगा Venue का नया लुक, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Brezza को कड़ी टक्कर देगा Venue का नया लुक, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स। हुंडई एक कोरियाई कार निर्माता कंपनी है जिसने सैंट्रो हैचबैक के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा था। अब यह वर्तमान में  देश की दूसरी सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता कंपनी है। अब हालही में हुंडई ने अपनी सब-4 मीटर SUV हुंडई वेन्यू का नया ‘एग्जीक्यूटिव’ वेरिएंट लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 10 लाख रुपये (Ex-showroom) है. नई हुंडई वेन्यू एग्जीक्यूटिव टर्बो में 16-इंच के डुअल-टोन व्हील दिए गए हैं. यह वेरिएंट केवल 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलेगा.

Brezza को कड़ी टक्कर देगा Venue का नया लुक, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

नई हुंडई वेन्यू के फीचर्स 

हुंडई वेन्यू के नए “एग्जीक्यूटिव” वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले और वॉइस रिकॉग्निशन सपोर्ट वाला 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके साथ ही इसमें डार्क क्रोम फ्रंट रेडिएटर ग्रिल, रूफ रेल्स और शार्क फिन एंटेना है. इसके टेलगेट पर ‘एग्जीक्यूटिव’ एम्बलम दिया गया है. केबिन में स्टोरेज के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, 2-स्टेप रियर रिक्लाइनिंग सीट और सभी पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट मिलते हैं. इसमें नए फीचर्स शामिल किए हैं जिसमे इलेक्ट्रिक सनरूफ और ड्राइवर तथा पैसेंजर के लिए मैप लैंप्स भी दिए गए हैं.

नई हुंडई वेन्यू का इंजन और कीमत

नई हुंडई वेन्यू में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन 120PS पावर और 172Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें आइडल स्टॉप एंड गो (ISG) फीचर भी है. इंजन की पावर 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के जरिए फ्रंट व्हील्स में जाती है. हुंडई ने वेन्यू एस (ओ) टर्बो वेरिएंट में इसमें 1.0L T-GDI इंजन है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल और 7DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. मैनुअल वर्जन की कीमत 10.75 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 11.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Brezza को कड़ी टक्कर देगा Venue का नया लुक, कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

नई हुंडई वेन्यू के सेफ्टी फीचर्स 

हुंडई वेन्यू एग्जीक्यूटिव टर्बो वेरिएंट में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीट बेल्ट, ESC, VSM, IRVM, हिल असिस्ट कंट्रोल,ऑटोमैटिक हेडलैंप और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है. इसमें कलर TFT MID के साथ डिजिटल क्लस्टर, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और रियर वाइपर भी हैं.

ये भी पढ़े: 70 के दशक की ये बाइक नए डिजाइन के साथ Bullet को चटाएगी धूल, दमदार इंजन के साथ देश की सड़कों पर करेंगी राज

Related Articles

Back to top button