एमजी मोटर इंडिया ने अपनी SUV हेक्टर के दो नए वेरिएंट किए लॉन्च, अट्रेक्टिव लुक के साथ फीचर्स भी लक्जरी
एमजी मोटर इंडिया ने अपनी SUV हेक्टर के दो नए वेरिएंट किए लॉन्च, अट्रेक्टिव लुक के साथ फीचर्स भी लक्जरी
एमजी मोटर इंडिया ने अपनी SUV हेक्टर के दो नए वेरिएंट किए लॉन्च, अट्रेक्टिव लुक के साथ फीचर्स भी लक्जरी. एमजी मोटर इंडिया ने अपनी SUV हेक्टर के दो नए वेरिएंट Shine Pro और Select Pro लॉन्च किए हैं. ये नए वेरिएंट कई नए फीचर्स, सेफ्टी और ड्राइविंग कंफर्ट ऑफर करते हैं. आइये जानते है इसके खासियत और कीमत के बारे में…
MG Hector का लुक
इन नए वेरिएंट्स में ऑल-ब्लैक केबिन में प्रीमियम काले रंग का लेदर (CVT 5-सीटर के लिए), लेदर से लिपटा स्टीयरिंग व्हील और ब्रशड मेटल फिनिश. दोनों ही वेरिएंट में 17.78 सेमी की एम्बेडेड एलसीडी स्क्रीन के साथ फुल डिजिटल क्लस्टर मिलता है. इन नए वेरिएंट्स ऑल-ब्लैक फिनिश्ड प्रीमियम अपहोल्स्टरी और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग है. इसके साथ ही, केबिन में ब्रशड मेटल फिनिश भी है.
MG Hector फीचर्स
फीचर्स की बात करे तो MG Hector के दोनों नए वेरिएंट- शाइन प्रो और सेलेक्ट प्रो कई फीचर्स से लेस हैं, जिनमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 14 इंच का बड़ा एचडी पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर शामिल हैं. साथ ही, इन नए वेरिएंट्स में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, फ्लोटिंग लाइट टर्न इंडिकेटर्स, एलईडी ब्लेड कनेक्टेड टेल-लैंप्स और क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल जैसे फीचर्स भी हैं.
MG Hector Features
Shine Pro और Select Pro, दोनों ही वेरिएंट्स में 17.78 सेमी एम्बेडेड एलसीडी स्क्रीन के साथ फुल डिजिटल क्लस्टर दिया गया है. साथ ही दोनों गाड़ियों में स्मार्ट की के साथ पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप फीचर भी है. इसके अलावा, नए वेरिएंट में डिजिटल ब्लूटूथ की और की शेयरिंग की सुविधा भी मिलती है. ये नए वेरिएंट डिजिटल ब्लूटूथ-की और की-शेयरिंग फीचर के साथ आते हैं. इनमें क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल और ABS + EBD सहित ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स भी हैं.
2024 Hector की कीमत
2024 हेक्टर अब 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत से शुरू होती है. वहीं, Shine Pro वेरिएंट की कीमत 16 लाख रुपये और Select Pro कीमत 17.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.