"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Brezza की बैंड बजा देंगा Hyundai Creta का कंटाप लुक, शानदार लुक के साथ मिलेंगे अपग्रेडेड फीचर्स और सॉलिड इंजन
ऑटोमोबाइल

Brezza की बैंड बजा देंगा Hyundai Creta का कंटाप लुक, शानदार लुक के साथ मिलेंगे अपग्रेडेड फीचर्स और सॉलिड इंजन

Brezza की बैंड बजा देंगा Hyundai Creta का कंटाप लुक, शानदार लुक के साथ मिलेंगे अपग्रेडेड फीचर्स और सॉलिड इंजन

Brezza की बैंड बजा देंगा Hyundai Creta का कंटाप लुक, शानदार लुक के साथ मिलेंगे अपग्रेडेड फीचर्स और सॉलिड इंजन। भारत में हुंडई की क्रेटा खूब लोकप्रिय कार है. कुछ समय पहले ही कंपनी ने इस एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया था. वहीं, भारतीय बाजार में अब कंपनी क्रेटा एन लाइन को 11 मार्च को उतारेगी. कंपनी नई क्रेटा एन लाइन को 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी. आइये जानते है इसके लुक और खासियत के बारे में…

Brezza की बैंड बजा देंगा Hyundai Creta का कंटाप लुक, शानदार लुक के साथ मिलेंगे अपग्रेडेड फीचर्स और सॉलिड इंजन

नई एन लाइन का लुक

नई एन लाइन में स्पोर्टी एक्सटीरियर स्टाइल, लाउड एग्जॉस्ट सेटअप, स्टिफर सस्पेंशन, एन-लाइन बैजिंग और केबिन में स्पोर्टियर एलिमेंट्स दिए जाएंगे. इसमें WRC इंस्पायर्ड डिजाइन देखने को मिलेगा. इसके पीछे एक मैन डिफ्यूज़र के साथ एक स्पोर्टियर बम्पर मिलेगा. कई सारे एंगल कट और कंप्रिहेंसिव एयर इनलेट्स के साथ नई ग्रिल और बम्पर लगे होंगे. हेडलैंप, टेललाइट्स और एलईडी डीआरएल में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है.

हुंडई क्रेटा एन लाइन के फीचर्स 

हुंडई क्रेटा एन लाइन 42 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स और 70 से ज्यादा अडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी. इनमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रोनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक, हिल असिस्ट कंट्रोल समेत कई सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं. स्पोर्टी लुक के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा.

Hyundai Creta N Line का धांसू इंजन 

इंजन की बात करे तो नई हुंडई क्रेटा एन लाइन को 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. यह इंजन 160 एचपी की पावर और 253 Nm का टॉर्क देता है. इसे दो गियरबॉक्स-7-स्पीड डीसीटी और एक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बाजार में उतारा जाएगा. इसमें पावरफुल परफॉर्मेंस और बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी मिलेगा.

ये भी पढ़े: शानदार लुक वाली 7 सीटर Maruti Ertiga सिर्फ 2 लाख देकर लाएं घर, यहाँ जाने क्या है डील

बुकिंग और वेटिंग पीरियड 

नई क्रेटा एन लाइन गाड़ी दो वेरिएंट, एन8 और एन10 में उपलब्‍ध होगी. इसकी डिलीवरी 15 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है. ऐसे में आप इस शानदार एसयूवी को 25 हजार रुपये जमा करवाकर  बुक कर सकते हैं. इस गाड़ी को घर लाने के लिए आपको कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है. हुंडई का कहना है कि बुकिंग के बाद क्रेटा एन लाइन छह से आठ सप्‍ताह में ग्राहक को डिलीवर की जाएगी. यानी आपको अपने इस सपनों की कार की सवारी करने के लिए 48 दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: Forest Guard Vacancy :फॉरेस्ट गार्ड भर्ती नोटिफिकेशन हुआ जारी , जल्द करे आवेदन

Related Articles

Back to top button