"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – Blue Aadhar Card :ब्लू आधार कार्ड क्यों बनाना है जरुरी , जाने कैसे करे आवेदन
देश

Blue Aadhar Card :ब्लू आधार कार्ड क्यों बनाना है जरुरी , जाने कैसे करे आवेदन

Blue Aadhar Card :ब्लू आधार कार्ड क्यों बनाना है जरुरी , जाने कैसे करे आवेदन

Blue Aadhar Card :ब्लू आधार कार्ड क्यों बनाना है जरुरी , जाने कैसे करे आवेदन : ब्लू आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड भी कहा जाता है, यह आधार कार्ड खास तरह से हमारे भारत देश में 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाता है। यह नील रंग का होता है।

Blue Aadhar Card :ब्लू आधार कार्ड क्यों बनाना है जरुरी , जाने कैसे करे आवेदन

ब्लू आधार कार्ड :

5 साल से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड को बाल आधार कहा जाता है। बाल आधार नीले रंग का आधार कार्ड होता है, जो इसे दूसरे आधार कार्ड से अलग बनाता है। बाल आधार में बच्चे की बायोमेट्रिक जानकारियों को शामिल नहीं किया जाता है। हालांकि, बच्चा जब 5 साल का हो जाता है तब बायोमैट्रिक डिटेल को अपडेट किया जाता है।

यह भी पढ़े :Mileage की रानी बनकर मार्केट में उतर रही Hero Passion plus 125 es की तूफानी बाइक, झमाझम फीचर्स और 15% ज्यादा माइलेज के साथ

ब्लू आधार कार्ड जरुरी दस्तावेज :

बाल आधार के लिए बच्चे के हॉस्पिटल की डिस्चार्ज स्लिप या फिर बर्थ सर्टिफिकेट होना अनिवार्य होता है। वही अगर बच्चा स्कूल जाने लगा है, तो उसकी स्कूल आईडी को देना होगा।

ब्लू आधार कार्ड आवेदन प्रक्रिया :

अपने बच्चे को साथ लेकर एनरोलमेंट सेंटर पर जाएं। वहां एनरोलमेंट के लिए फॉर्म भरकर जमा कर दें। दस्तावेज के तौर पर अभिभावक को अपना आधार कार्ड देना होगा। आपको एक फोन नंबर देने के लिए कहा जाएगा, जिसके तहत नीला आधार कार्ड जारी किया जाएगा। 

यह भी पढ़े :6000mAh बैटरी के साथ Infinix ने 7,799 रूपये में लॉन्च किया धांसू फोन, जाने खुबियां

Related Articles

Back to top button