Tata और Mahindra को पीछे छोड़ Maruti ने गाड़े झंडे, देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनी
Tata और Mahindra को पीछे छोड़ Maruti ने गाड़े झंडे, देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनी
Tata और Mahindra को पीछे छोड़ Maruti ने गाड़े झंडे, देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनी। फरवरी 2024 के कार बिक्री आंकड़े सामने आ गए हैं. फरवरी के दौरान मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, महिंद्रा और टोयोटा बिक्री के मामल में टॉप-5 कार कंपनियां रही हैं. इंडस्ट्री के लिए फरवरी बिक्री का अब तक का तीसरा सबसे अच्छा महीना साबित हुआ है. इस साल जनवरी में सबसे ज्यादा 3,94,500 पैसेंजर व्हीकल्स की थोक बिक्री हुई थी. इसके बाद 3,91,811 यूनिट्स की थोक बिक्री के साथ अक्टूबर 2023 दूसरे नंबर पर रहा और अब सबसे ज्यादा बिक्री के मामले में फरवरी 2024 तीसरे नंबर पर आ गया.
Tata और Mahindra को पीछे छोड़ Maruti ने गाड़े झंडे, देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनी
मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी है
बता दें कि मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी है, जो फरवरी महीने में साबित हुआ. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने फरवरी महीने में कुल 1,97,471 यूनिट्स की थोक बिक्री की, जो सालाना आधार पर 15 प्रतिशत अधिक है. कंपनी ने फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 1,72,321 यूनिट्स की बिक्री की थी. फरवरी 2024 में मारुति की घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 1,60,271 यूनिट हो गयी. ब्रेजा, अर्टिगा और ग्रैंड विटारा जैसे यूटिलिटी व्हीकल्स वाले सेगमेंट ने बीते महीने 82 प्रतिशत का जोरदार उछाल हासिल किया है. फरवरी में मारुति ने 61,234 यूटिलिटी व्हीकल्स की बिक्री की जबकि साल भर पहले यह संख्या 33,550 थी. फरवरी 2024 में भी इसने सबसे ज्यादा कारें बेची हैं.
Tata Motors और Hyundai की बिक्री
टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री फरवरी में 8 प्रतिशत बढ़कर 86,406 यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने में 79,705 यूनिट थी. इसकी कुल घरेलू बिक्री पिछले साल के इसी महीने के 78,006 यूनिट्स के मुकाबले 84,834 यूनिट रही, जो 9 प्रतिशत ज्यादा है. हालांकि, इसने कुल 51,321 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री की है. वहीं, हुंडई मोटर इंडिया की कुल बिक्री फरवरी में सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत बढ़कर 60,501 यूनिट रही. कंपनी ने बीते साल इसी महीने में 57,851 यूनिट बेची थीं. व्हीकल्स की घरेलू थोक बिक्री पिछले महीने सात प्रतिशत बढ़कर 50,201 यूनिट रही.
Tata और Mahindra को पीछे छोड़ Maruti ने गाड़े झंडे, देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनी
Mahindra और Toyota की बिक्री
Tata और Mahindra को पीछे छोड़ Maruti ने गाड़े झंडे, देश की सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी बनी .चौथे नंबर पर महिंद्रा रही, इसने फरवरी में घरेलू बाजार में 42,401 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री की है, जो सालाना आधार पर 40 प्रतिशत बढ़ी है क्योंकि पिछले साल फरवरी में 30,358 यूनिट बिकी थीं. पांचवें नंबर पर टोयोटा रही, सालाना आधार पर बिक्री 61 प्रतिशत बढ़ी है. इसने फरवरी में 25,220 यूनिट्स की बिक्री के साथ अब तक की अपनी सबसे अच्छी मासिक थोक बिक्री दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 Ultra 5G फ़ोन 27% की भारी छूट के साथ, जाने इसकी खासियत और मिलने वाले ऑफर के बारे में