बिजनेस
EPF Account: कुछ ही मिनटों में ईपीफ खाते में अपडेट करे बैंक डिटेल्स, जाने आसान प्रोसेस
EPF Account: कुछ ही मिनटों में ईपीफ खाते में अपडेट करे बैंक डिटेल्स, जाने आसान प्रोसेस
EPF Account: कुछ ही मिनटों में ईपीफ खाते में अपडेट करे बैंक डिटेल्स, जाने आसान प्रोसेस। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के खाते में अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स को अपडेट करना बहुत आवश्यक है. कई बार खाताधारक पीएफ खाते में बैंक डिटेल्स जमा नहीं करते हैं. ऐसे में EPFO से ब्याज के पैसे प्राप्त होने में दिक्कत होती है.अगर आप भी EPF खाते में बैंक डिटेल्स को अपडेट करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए प्रोसेस को अपनाकर आप ऐसा कर सकते हैं. आइये जानते है आसान प्रोसेस…
EPF Account: कुछ ही मिनटों में ईपीफ खाते में अपडेट करे बैंक डिटेल्स, जाने आसान प्रोसेस
EPF खाते में नए बैंक अकाउंट को लिंक करने की प्रोसेस
- इसके लिए EPFO के पोर्टल पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- आगे मैनेज टैब पर क्लिक करें. नीचे जाकर KYC पर क्लिक करें.
- आगे आपको दिए गए विकल्पों में से अपने बैंक खाता नंबर, नाम और IFSC कोड को चुनना होगा.
- आगे सेव विकल्प पर Click करें.
- इसके बाद आपको अपने नियोक्ता से अपडेट किए गए बैंक डिटेल्स को अप्रूव कराना होगा.
- नियोक्ता से अप्रूवल मिलने के तुरंत बाद ही आपके KYC सेक्शन पर नए बैंक डिटेल्स की जानकारी अपडेट हो जाएगी.
ये भी पढ़े: 5000mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ IQOO लांच करेगी नया फोन, जानिए क्या होगी खासियत