Raigarh News: फरार वारंटियों पर जारी विशेष अभियान के पहले ही दिन 51 वारंटी गिरफ्तार
Raigarh News *रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर बेसिक पुलिसिंग के तहत जिले में शांति व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण के लिए फरार वारंटियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है । विशेष अभियान के तहत 27 फरवरी एवं 28 फरवरी के शाम तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के फरार 26 स्थायी एवं 25 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया है ।
Read more: Raigarh News: भाजपा सरकार ने लिया दो माह में ही 13 हजार करोड़ कर्ज – उमेश पटेल
Raigarh News पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना प्रभारियों द्वारा फरार वारंटियों की सूची तैयार कर थाना स्तर पर टीमें बनाई गई है जिनके द्वारा सक्रिय मुखबीरों से सूचनाएं लेकर वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया जा रहा है । 27 फरवरी से जारी विशेष अभियान में थाना कोतरारोड़ द्वारा 16, घरघोड़ा द्वारा 06, कोतवाली, चक्रधरनगर, खरसिया द्वारा 5-5, चौकी खरसिया द्वारा 03 एवं थाना जूटमिल, पूंजीपथरा, तमनार द्वारा 2-2 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है , जहां कई स्थायी वारंटियों का जेल वारंट प्राप्त होनो पर वारंटियों को जेल दाखिल किया गया है, फरार वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा ।